अधिकारियों ने जड़ सहित गन्ना व पौध का गन्ना लाने को इसकी वजह बताया
सठियांव : आजमगढ़ : दि किसान सहकारी चीनी मिल सठियांव ने बुधवार को मिल गेट से किसानों का पांच ट्राली गन्ना वापस कर दिया। मिल से गन्ना वापस होने पर किसानों में हड़कम्प मच गया। गन्ना की जांच कर रहे अधिकारियों ने जड़ सहित गन्ना व पौध का गन्ना लाने को इसकी वजह बताया और कहा कि इससे रिकवरी प्रभावित होती है। जानकारी के अंसार जहानागंज क्षेत्र के बरहतिर जगदीशपुर के किसान रामनिवास यादव, देवारा क्षेत्र के अराजी अमानी गांव के शारदा देवी पत्नी रामाधार, परशुरामपुर सरैया की फूला देवी व कंन्धरापुर के पारस राय का गन्ना मिल गेट पर आया। जिसे चेकिंग प्वाइंट के कर्मचारियो ने जड़ रहित व पौधा होने का आरोप लगाकर तौल करने से रोक दिया । गन्ना लेकर आये किसानों ने इसका विरोध किया तो मामला मुख्य गन्ना अधिकारी राधेश्याम पासवान के पास पहुंच गया । मुख्य गन्नाधिकारी ने चेकिंग के बाद गन्ना रिजेक्ट करते हुए गन्ना दली ट्रालियों को वापस कर दी। गन्ना वापसी से मिल गेट पर गन्ना लेकर पहुंचे किसानो के बीच हड़कंप मच गया । भंवरनाथ के किसान बल्देव ने मिल पर मनमानी करने का आरोप लगाया और कहा कि यही गन्ना जब मिल को समय से नही मिल रहा था तब कोई कमी नही थी मिल में गन्ना पहुंचने पर अब कमी दिखाकर किसानों को परेशान किया जा रहा है । मुख्य गन्ना अधिकारी ने कहा कि जड़ सहित गन्ना होने से पांच प्रतिशत वजन प्रभावित होता है जिससे रिकवरी प्रभावित होती है। इसके लिए पूर्व में मिल प्रबंधन तंत्र की ओर से लाउडस्पीकर व प्रचार माध्यम से सूचना दी गई थी उसके बावजूद किसान नही मान रहे है । चेकिंग प्वाइंट पर गन्ना पर्यवेक्षक भूपेंद्र सिंह, सुबास यादव, रामप्रताप तिवारी आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment