.

लालगंज : अपने ही आदेश से मुकर गए हाकिम, पीड़ित ने लगाई डीएम से न्याय की गुहार

आजमगढ़। प्रदेश में कानून व प्रशासनिक व्यवस्था रामभरोसे चल रही है। सब कुछ सरकारी दावों के विपरीत हो रहा है। अब तो प्रशासनिक अधिकारी भी अपने ही आदेश से मुकर जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला लालगंज तहसील क्षेत्र में देखने को मिला है। जहां ग्रामसमाज की भूमि पर अवैध कब्जा कर रहे भू-माफिया के खिलाफ एसडीएम लालगंज ने पहले तो कार्य रोकने का आदेश दिया। इसके बाद न जाने कौन सा गुल खिला और एसडीएम महोदय ने ग्रामसमाज की भूमि पर कब्जा कर रहे व्यक्ति को निर्माण कार्य कराने का मौखिक आदेश दे डाला। अपने ही आदेश से मुकर चुके एसडीएम द्वारा की गई कार्रवाई से परेशान शिकायतकर्ता ने बुधवार को जिलाधिकारी से मिलकर न्याय की गुहार लगाया। लालगंज तहसील अंतर्गत सुल्तानपुर तरवां ग्राम निवासी रमाकांत पुत्र महातम सिंह ने एसडीएम लालगंज के यहां ग्राम समाज की भूमि पर जबरन कब्जा किए जाने की शिकायत की। इस संबंध में रमाकांत सिंह ने एसडीएम के समक्ष भू-अभिलेख भी प्रस्तुत किए। अभिलेखों का अवलोकन करने के बाद एसडीएम ने थानाधक्ष तरवां को वाद निस्तारण तक मौके पर निर्माण कार्य रोकते हुए यथास्थिति कायम रखने का निर्देश दिया। दो दिन तो निर्माण कार्य रुका रहा लेकिन पुनः उक्त सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण कार्य शुरू हो गया। शिकायतकर्ता रमाकांत सिंह का कहना है कि ग्राम समाज की भूमि पर गलत तरीके से अपना नाम दर्ज करा कर भूमाफिया ने एक महिला के हक में कुछ भूखंड बैनामा कर दिया जबकि असंक्रमणीय भूमिधर को बैनामा करने का कोई अधिकार नहीं है। पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर जिलाधिकारी ने एसडीएम लालगंज को मामले की जांच कर विधिसंगत कार्यवाही एवं आख्या रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश दिया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment