.

समाजवादी पार्टी: डा0 भीमराव गरीबों, दलितों व पिछड़ों के मसीहा थे-हवलदार यादव

आजमगढ़: कलेक्ट्री कचहरी स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय आजमगढ़ पर भारत रत्न डा0भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि मनाई गयी। अम्बेडकर जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर लोगों ने उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर चर्चा किया। अध्यक्षता दुर्गविजय राम व संचालन अजीत राव ने किया।
स0पा0 जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि डा0 भीमराव गरीबों, दलितों व पिछड़ों के मसीहा थे। उन्होंने पूरे जीवन पर्यत्न संघर्ष कर सामाजिक आर्थिक व राजनैतिक आधार पर पिछड़े लोगों को संविधान में आरक्षण की व्यवस्था किया। जिससे पिछड़ा व दलित वर्ग समाज की मुख्य धारा से जुड़कर आगे बढे़। लेकिन आज देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार पुनः रामराज्य का सपना दिखाकर पिछड़ों दलितों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित करना चाहते हैं। उनका प्रयास है कि संविधान की मूल भावना समाजवादी धर्म निरपेक्ष समाज की स्थापना को खत्म करना चाहते हैं।
देश के वैज्ञानिक रहे डा0जियालाल ने डा0भीमराव अम्बेडकर को आजादी के बाद देश का निर्माता बताया। उन्होंने संविधान में देश के हर धर्म, जाति के लोगों को उनके अधिकार को परिभाषित किया। जिससे उनको न्याय मिल सके।
अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व मण्डल प्रभारी अजीत राव ने डा0साहब के विद्वता व ज्ञान की चर्चा किया।
प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दुर्गविजय राम विस्तार से बाबा के संघर्षों व उनके योगदान की व्याख्या किया और कहा कि यदि बाबा साहब ने होते तो शायद दलित व पिछडे़ स्वतं़त्रता के अधिकार से वंचित रह जाते। देश स्वतंत्र होता लेकिन हम लोगों को बुनियादी अधिकार नहीं मिल पाते। उन्होंने कहा कि आज देश को भाजपा की नीतियों से बड़ा खतरा है। भाजपा संविधान की व्यवस्था समाप्त कर मनुवादी व्यवस्था लाना चाहती है।
इस अवसर पर डा0राजेदव, मिथिलेश कुमार, रामनाथ, देवेन्द्र कुमार, महेन्द्र भारती, बुझारत यादव, मुखराम यादव पू0प्रमुख, हरिश्चन्द्र यादव, अर्जून राम, मानबहादुर राम, शोभनाथ यादव, देवनाथ साहू आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment