.

पांचवें दिन भी जनपद के ब्लाकों में 'विश्वविद्यालय नहीं तो वोट नहीं' का नारा बुलंद हुआ


प्रदर्शनकारियों ने सगड़ी विधायक प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन 

आज़मगढ़ : जिले में राज्य आवासीय विश्वविद्यालय की मांग को लेकर 3 दिसंबर को आरम्भ पांच दिवसीय बहिष्कार यात्रा के पांचवें दिन भी जनपद के विभिन्न ब्लाकों में विश्वविद्यालय नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद हुआ। यात्रा में स्थानीय बाजारों के छात्र छात्राओं व प्रबुद्धजनों में अत्यंत उत्साह रहा। यात्रा के दौरान सगड़ी से विधानसभा सदस्य वंदना सिंह के प्रतिनिधि को विश्वविद्यालय के लिये ज्ञापन सौंपा गया। जनपद में चालीस वर्षो से राज्य आवासीय विश्वविद्यालय की तड़प आज अतरौलिया, बुढ़नपुर, कप्तानगंज, महराजगंज, बिलरियागंज, रौनापार, लाटघाट, अजमतगढ़ व जीयनपुर की बाजारों में भी दिखी। प्रदेश सरकार द्वारा विश्वविद्यालय की मांग को अनसुना करने के कारण और निजी विश्वविद्यालय के प्रस्ताव के कारण उपजे आक्रोश की परिणीति 3 दिसम्बर से शुरू हुई बहिष्कार यात्रा के पांचवे दिन कोयलसा से निकले जुलूस में छात्र छात्राओं व स्थानीय लोगों ने विश्वविद्यालय नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद किया।
बुढ़नपुर तहसील तथा कोयलसा, अतरौलिया व कप्तानगंज के कई विद्यालयों में सैकड़ों युवाओं ने विश्वविद्यालय नहीं तो वोट नहीं का संकल्प लिया। आज़मगढ़ मण्डल मुख्यालय मांग रहा है विश्वविद्यालय, विश्वविद्यालय नहीं तो वोट नहीं के गगनभेदी नारों से बाजारों की सड़कें गूंज उठी। इस अवसर पर गांधी शताब्दी स्मारक पी0जी0कालेज के पूर्व प्राचार्य डॉ0मदन मोहन श्रीवास्तव, बुढ़नपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामनिवास सिंह व भरौली इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ0विजेंद्र यादव ने कहा कि यदि आगामी लोक सभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पूर्व आज़मगढ़ में राज्य आवासीय विश्वविद्यालय की घोषणा न होने की स्थिति में मत बहिष्कार करना हम सबकी मजबूरी होगी।
बहिष्कार यात्रा के दौरान बुढ़नपुर तहसील बार के मंत्री जगतनारायण तिवारी, आज़ाद सिंह, आशू यादव, बलराम यादव, ओमप्रकाश पाण्डेय, दिग्विजय सिंह, ओमप्रकाश यादव, यादव, रामविनय यादव, विक्रांत गुप्ता, अमित कुमार सिंह, संतोष सिंह, रवि यादव, सत्यजीत श्रीवास्तव, अवध नारायण उपाध्याय, राजन वर्मा, विजय कुमार, सौरभ यादव, नरेश कुमार, आशीष कुमार, अमित यादव, शैलेंद्र यादव, उमेश साहनी, दुर्गेश कुमार, नजीर अहमद मंसूरी, शिवबोधन उपाध्याय, राकेश गांधी, डॉ0सुजीत भूषण आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment