मदरसे 11 दिसंबर तक ऑनलाइन भरे गए फार्म की हार्डकॉपी मय ट्रेजरी चालान के साथ अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में जमा करें
आजमगढ़ : जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह ने बताया है कि मदरसा बोर्ड परीक्षा वर्ष 2019 की विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जनपद के समस्त आलिया स्तर के मदरसों के प्रबंधक व प्रधानाचार्यो को बताया गया है कि प्रत्येक दशा में 11 दिसंबर तक अपने-अपने मदरसों के छात्र व छात्राओं के ऑनलाइन भरे गए फार्म की हार्डकॉपी मय ट्रेजरी चालान के साथ अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में जमा करना सुनिश्चित कराएं। जमा हार्डकॉपी के साथ मदरसे के प्रबंधक व प्रधानाचार्य के स्तर इस आशय का प्रमाण पत्र भी देना होगा कि मदरसे में मान्यता के स्तर तक ही आवेदन कराए गए हैं। साथ ही प्राइवेट एवं संस्थागत की हार्डकॉपी अलग-अलग बंडल बनाकर सूचना सहित प्रेषित किया जाएगा। उन्होंने बताया है कि 11 दिसंबर के बाद किसी भी मदरसे के परीक्षा फार्म की हार्डकॉपी कार्यालय द्वारा स्वीकार नहीं की जाएगी एवं उस मदरसे से आवेदन किए छात्र व छात्रा मदरसा बोर्ड परीक्षा 2019 में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे। इसका उत्तरदायित्व संबंधित मदरसे का होगा।
Blogger Comment
Facebook Comment