.

.

.

.
.

किसान पाठशाला की तैयारी के संबंध में कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया

आजमगढ़ 01 दिसम्बर 2018-- सिधारी स्थित कृषि भवन के परिसर में कृषि विभाग द्वारा आयोजित कार्मिकों को प्रशिक्षित किए जाने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में 12 दिसंबर से 15 दिसंबर एवं 17 दिसंबर से 20 दिसंबर तक न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले किसान पाठशाला की तैयारी के संबंध में कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया। कृषि विभाग के अतिरिक्त पशुपालन विभाग के पशुधन प्रसार अधिकारी इस कार्यशाला में प्रशिक्षित किए गए। कार्यशाला को संबोधित करते हुए संयुक्त कृषि निदेशक, आजमगढ़ मंडल आजमगढ़, एसके सिंह द्वारा बताया गया कि चार दिवसीय पाठशाला के माध्यम से कृषि, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य एवं गन्ना विभाग द्वारा कृषकों के हितार्थ संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी न्याय पंचायत स्तर पर चयनित राजस्व गांव में पाठशाला के माध्यम से उस राजस्व व आसपास के गांव के कृषकों को जानकारी दी जाएगी। पाठशाला की अवधि 4 दिन की होगी।
पाठशाला में पहले दिन रबी की प्रमुख फसलें, प्रजातियां एवं उसके प्रभावी बिंदु के साथ-साथ कृषि वानिकी, पारदर्शी किसान सेवा योजना एवं मोबाइल एप तथा डीवीटी की जानकारी दी जाएगी। दूसरे दिन कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं एवं कृषकों को अनुमन्य अनुदान की जानकारी दी जाएगी। रबी फसलों के समर्थन मूल्य पर भी चर्चा दूसरे दिन के प्रथम सत्र में की जाएगी। दूसरे दिन दूसरे सत्र में प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन एवं कृषि निवेश प्रबंधन पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यशाला के तीसरे दिन कृषकों की आय दोगुना करने की रणनीति तथा समेकित कृषि प्रणाली पर जानकारी दी जाएगी। दूसरे सत्र में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मुख्यमंत्री किसान सर्वहित बीमा योजना तथा किसान क्रेडिट कार्ड व रुपे कार्ड की जानकारी कृषकों को दी जाएगी। चैथे दिन उद्यान एवं पशुपालन विभाग की योजनाओं के साथ-साथ गन्ना, मत्स्य, रेशम उत्पादन एवं जैव ऊर्जा के बारे में कृषकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
कार्यशाला के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक डॉ0 आरके मौर्य द्वारा बताया गया कि किसान पाठशाला का आयोजन निर्धारित तिथियों में अपरान्ह 3ः00 बजे से 4ः30 बजे तक किया जाएगा, इसमें उन राजस्व गांव को नहीं लिया जाएगा जहां पर पूर्व में पाठशाला संचालित की जा चुकी है। पाठशाला का सफलतापूर्वक आयोजन संभव हो सके, इसके लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण का दूसरा चरण 06 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।
प्रशिक्षण देने हेतु कृषि विज्ञान केंद्र कोटवा के वैज्ञानिक डॉ0 एल सी वर्मा तथा डॉ0 रणधीर नायक द्वारा क्रमशः पशुपालन एवं मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन पर चर्चा की गई। उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 शशिकांत सिंह द्वारा पशुपालन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए प्रसार कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। जिला कृषि अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रुपे कार्ड तथा किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसी प्रकार भूमि संरक्षण अधिकारी संगम सिंह द्वारा सिंचाई एवं जल प्रबंधन, खेत तालाब, बौछारी सिंचाई एवं सोलर पंप के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि विभाग एवं पशुपालन विभाग के कुल 204 कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग कर प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment