.

.

.

.
.

बम्हौर :एलपीएस पब्लिक स्कूल मे बाल मेला व विज्ञान प्रर्दशनी आयोजित हुई


इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों को हौसला मिलता है - चन्द्रदेव राम यादव,पूर्व मंत्री 

शाहगढ़(आजमगढ) : शनिवार को एलपीएस पब्लिक स्कूल हाजीपुर बम्हौर के परिसर मे छात्रों ने समूह बनाकर अपनी अपनी प्रतिभाओ को प्रदर्शित किया। परिसर मे बाल मेला एवम विज्ञान प्रर्दशनी का आयोजन किया गया जिसमे छात्रों ने समाज उपयोगी उत्पादक वस्तुओं का नमूना निर्माण कर अपनी होनहार प्रतिभा का परिचय दिया। मेला मे हवाई जहाज, मिसाइल आदि का निर्माण तो देखने लायक था। कक्षा आठ के छात्र उज्जावला,युवराज, प्रियंका, मीना ने समूह बनाकर मिसाइल व हवाई जहाज के मॉडल का निर्माण किया जो बाल मेले की शोभा बढा रहे थे। छात्रों के दुसरे समूह बलिराम यादव,साहिल,इसान अग्रवाल, कक्षा सात के छात्र कृष्ण मुरारी, अभिषेक यादव अकांक्षा यादव,कंचन मौर्या, अनिशा शेख आदि ने अग्नि मिसाइल का नमूना बना कर वाहवाही लूटी। मेले में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों और खाद्य सामग्री की एक दर्जन से अधिक प्रकार की दुकाने लगाई गयी थी।साथ ही विभिन्न खेल की दुकाने लगी हुई थी। जिसमे अभिभावकों और बच्चों ने खरीदारी करके छात्रों का उत्साह वर्धन किया।
मेले एव विज्ञान प्रर्दशनी का उद्घाटन करते पूर्व मन्त्री चन्द्रदेव राम यादव ने कहा कि यह बच्चों की कार्य कुशलता एवम प्रतिभा को निखारने का अच्छा साधन है इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों को हौसला मिलता है।
इस अवसर प्रधानाचार्य बीएन राज शक्सेना,ब्लाक प्रमुख संदीप यादव,प्रधानाचार्य प्रदीप यादव,जितेंद्र यादव,नरेन्द्र यादव,विवेक,ऐनुद्दीन, खालिक नाजीम,एकलाख,रामअवध यादव,कान्ता अखिलेश यादव,प्रधान राजेश यादव कमला यादव,

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment