.

आजमगढ़ : दुस्साहस ! डीआईजी को फ़ोन पर अभद्र भाषा प्रयोग कर दी धमकी,दो पर मुकदमा दर्ज

आरोपित मनबढ़ आये दिन अधिकारियों को देते रहे धमकी 

दोस्त की ललकार पर डीआईजी को भी दे दी धमकी 

आजमगढ़ : परिक्षेत्र आजमगढ़ के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआइजी) विजय भूषण को फोन कर कुछ शरारती तत्वों ने गुरुवार को धमकी दी और गालीगलौज भी किया। डीआइजी ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। मुबारकपुर थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर मंजय सिंह ने धमकी देने वाले दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर गांव निवासी ऋषभ सिंह पुत्र धर्मराज सिंह व बम्हौर गांव निवासी संदीप विश्वकर्मा पुत्र राधेश्याम विश्वकर्मा शामिल हैं। दोनों पर धारा 504, 506 भादवि व 66 आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। सीओ सदर मोहम्मद अकमल ने कहा कि उक्त दोनों आरोपित काफी मनबढ़ किस्म के युवक हैं। वे आए दिन किसी न किसी अधिकारी को इंटरनेट व मोबाइल फोन से कॉल कर धमकी देते हैं। डीआइजी ने बताया कि आरोपित दोनों युवक पहले भी अन्य व्यक्तियों को फोन व इंटरनेट से कॉल कर धमकी देते रहे हैं। इनकी हरकतों से लोग त्रस्त आ चुके थे। जब वह अपने किसी मित्र को फोन पर धमकी दे रहा था तो उसी दौरान उसने कुछ अफसरों का नंबर उसे देते हुए कहा कि हिम्मत हो तो इस पर धमकी दो। इसके बाद एसपी समेत अन्य अधिकारियों को भी फोन कर धमकी दी। गुरुवार की सुबह मेरे (डीआइजी) मोबाइल पर भी कॉल किया और गालीगलौज करने लगा। जब फोन काट दिया तो उसने दूसरे नंबर से फोन कर पुन: गालीगलौज करते हुए धमकी दी। मुबारकपुर थानाध्यक्ष को दोनों युवकों के खिलाफ जांच कर मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दे दिया गया है। मुबारकपुर थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर का कहना है कि दोनों आरोपितों के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाकर उनकी कॉल डिटेल निकालकर जांच की जा रही है। दोनों आरोपित जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment