जिन्होंने ग्राम समाज की भूमि पर कब्ज़ा किया है उनसे कार्यवाही के बाद वसूली भी होगी -ललित कुमार, एसडीएम
फूलपर/आजमगढ़। जनपद के फूलपुर तहसील के उप जिलाधिकारी ललित कुमार ने अभी बीते बुधवार को कस्बे से सटे ग्राम सभा सदरपुर बरौली मे जहां ग्राम सभा की जमीन पर बाउंड्री कर किये गये कब्जे को भारी विरोध के बावजूद जेसीबी से तोड़वाकर कब्जा मुक्त किया था वही शुक्रवार को दोपहर में फिर इसी ग्राम सभा मे एसडीएम आ धमके वो भी अपने दल बल के साथ। इस बार मामला खेल के मैदान साथ जुड़ा था। ग्राम प्रधान कुमकुम द्वारा की गयी शिकायत को संज्ञान मे लेते हुये उप जिलाधिकारी ने मैदान की नापीकरण कारवाई किया जिसमे यह निकला की गांव के ही लोग मछली पालन व जोताई बुआई के साथ सोलर पावर सिस्टम लगा कर अवैध रुप से भूमि कब्जा कर बैठे थे। जिसे आज कब्जा मुक्त करवाया गया । एक के बाद एक पर हो रही कारवाई को देखते हुये गांव के अन्य कब्जाधारी लोग सकते मे है। ग्राम प्रधान के अनुसार ग्राम की 80 प्रतिशत जमीन परगाढ़ा पोखरा है जिस पर लोग मकान आदि भी बनवा लिये है शीघ्र ही इन सब की जांच होगी। इस दौरान उप जिलाधिकारी ने गांव वालो को हिदायत की सरकारी सम्पत्ति पर यदि किसी द्वारा कोई कब्जा किया गया है तो वह स्वत: छोड़ दे अन्यथा कानूनी कार्रवाई के साथ जुमार्ना भी वसूला जायेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment