.

मुहम्मदपुर : सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मियों का विदाई समारोह हुआ आयोजित

मुहम्मदपुर : आजमगढ़ : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ सिद्धार्थ शंकर की अध्यक्षता में सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मियों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सेवानिवृत्त स्वास्थ्य पर्यवेक्षक राममूर्ति यादव, स्वास्थ्य सेविका वृंदा सिंह , आशा लता राय को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ सिद्धार्थ शंकर ने राम चरित मानस किताब,घड़ी, ड्रेस सहित फूल माला भेंट कर विदाई दी गयी । बताते चलें की स्वास्थ्य पर्यवेक्षक अगस्त 2014 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर बरेली से हस्तांतरित होकर आए थे।  विदाई समारोह में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ सिद्धार्थ शंकर ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों की सेवानिवृत्ति होने की कमी हमेशा महसूस होगी इन्होंने जो इमानदारी और कर्तब्य निष्ठा के साथ अपने कर्तब्यों का निर्वहन किया वह हमेशा यादगार रहेगा सेवानिवृत्त स्वास्थ्य पर्यवेक्षक राममूर्ति यादव ने कहा कि मैं सेवा निर्मित जरूर हुआ हूँ लेकिन मुझे जब भी आप लोग पुकारेंगे मैं आप लोगों की सेवा लिए हमेशा तैयार रहूंगा ।इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ खुर्शीद अहमद, डॉ नाहिद तबस्सुम ,डॉ प्रेमचंद विश्वकर्मा, डॉ अखिलेश शुक्ला,प्रभा सिंह ,मनोज कुमार भारती,एसआर यादव ,सी डी यादव,कीर्ति सिंह,प्रभात सिंह,सुनिता ,सीमा आदि थे। कार्यक्रम का संचालन आरके सिंह ने किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment