.

बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता : बच्चे मंडल ही नही प्रदेश एवं देश का नाम ऊँचा करेंगे-सीडीआें

खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण है-बीएसए

आजमगढ़: सुखदेव पहलवान स्टेडियम में शुक्रवार को दो दिवसीय मंडलीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का शुभआरम्भ मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने ध्वजा रोहण,मार्च पास्ट की सलामी लिया तथा शान्ति का प्रतीक कबूतर एवं गुब्बारे भी उड़ाए। बतौर मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की प्रस्तुति बहुत शानदार एवं काबिले तारीफ है। हमारे गुरुजन अपने ज्ञान से बच्चों में प्रतिभा का संचार कर रहें है,जो निश्चित रूप से बधाई के पात्र हैं। मेरा विश्वास है कि यह बच्चे मण्डल ही नही प्रदेश एवं देश का नाम ऊँचा करेंगें।इस कार्य क्रम के संयोजक,सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक डा.राजेश कुमार आर्य ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं अपने स्वागत भाषण के दौरान बताया कि इस प्रतियोगिता में जनपदआजमगढ़,मऊ,एवं बलिया के परिषदीय बच्चे प्रतिभाग कर रहें है ।इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मऊ ओपी त्रिपाठी ने मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार सिंह एवं सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक डॉ राजेश कुमार आर्य का माल्यार्पण एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर स्वागत किया।अपने संबोधन के दौरान बीएसए देवेंद्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण है। बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का उचित अवसर भी प्राप्त होता है । कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक विद्यालय सरदहा आजमगढ़ के बच्चों ने सरस्वती बन्दना एवं जनपद मऊ के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान मुहम्मदपुर के प्राथमिक विद्यालय जहानियाँपुर द्वारा स्वच्छ भारत अभीयानं से संबंधित प्रस्तुत कार्यक्रम की लोगों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई एवं बच्चों को काफी पुरस्कार भी मिला। कार्यक्रम के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी महेंद्र प्रसाद,विश्वजीत कुमार,सुनील चौबे,जनार्दन यादव,बंशीधर पाण्डेय,अशोक कुमार,संतोष पाण्डेय ,प्रभावती देवी,शैलेन्द्र त्रिपाठी,दया राम साहनी ,अशोक यादव आदि ने सही अतिथियों का माल्यार्पण एवं बैज लगा कर स्वागत किया। 50 मी प्राथमिक बालिका वर्ग में जनपद आजमगढ़ की अल्पना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं मऊ की पिंकी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 50 मी प्राथमिक बालक वर्ग में मऊ के विनय गुप्ता ने प्रथम एवं आजमगढ़ प्राथमिक विद्यालय पूक चेवार के विकास ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान अनिता साइलेंस,सुरेन्द्र प्रताप सिंह,केदार नाथ यादव, मनोज कुमार त्रिपाठी,अतुल सिंह,राकेश मणि त्रिपाठी,कन्त किशोर दुबे ,संतोष राय, सुनील राय, रंजय श्रीवास्तव,राम सिंह,जितेंद्र राय, अभिमन्यु यादव, इन्द्रासन पाण्डेय,अनिल राय,उमेश राय, केके उपाध्याय,चंद्रभान यादव,संतोष यादव,आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ हरिकेश मिश्रा,उदय राज यादव,अरबिंद सिंह,आशा सिंह,एवं डॉ.अंशू अस्थाना ने संयुक्त रूप से किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment