.

.

.

.
.

शिब्ली,डीएवी,चंडेश्वर छात्रसंघ चुनाव::52 प्रत्याशियों ने किया नामांकन,एक खारिज

आजमगढ़ : छात्रसंघ चुनाव को लेकर बुधवार को पूरे दिन शहर व आसपास के क्षेत्र में गहमा-गहमी की स्थिति रही। छात्रसंघ पदाधिकारियों ने नामांकन से पूर्व जुलूस निकालकर अपनी-अपनी ताकत का अहसास कराया। जिधर से नारेबाजी करते हुए छात्रसंघ पदाधिकारियों का जुलूस जा रहा था, उधर जाम जैसी स्थित रही। इसी के साथ छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मी शुरू हो गई है।शहर के शिब्ली पीजी कालेज, डीएवी पीजी कालेज, सिधारी का चंडेश्वर पीजी कालेज तथा गांधी पीजी कालेज मालटारी का चुनाव आगामी 24 दिसंबर को होना निर्धारित है। बुधवार को सभी महाविद्यालयों में नामांकन दाखिल करने की तिथि निर्धारित की गई थी। इस प्रकार चारों महाविद्यालयों के विभिन्न पदों के छात्र संघ पदाधिकारियों ने नामांकन से पूर्व भारी भरकम जुलूस निकाल कर अपना शक्ति प्रदर्शन किया और अहसास कराया कि वह अन्य प्रत्याशियों से बेहतर हैं। शिब्ली, डीएवी व चंडेश्वर महाविद्यालय में आगामी 24 दिसंबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव के मद्देनजर बुधवार को कुल 52 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसमें एक का पर्चा खारिज कर दिया गया। तीनों महाविद्यालयों में भारी भरकम जुलूस निकालने के बाद छात्र संघ के प्रत्याशियों ने अपने कालेज में पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान पूरा शहर पोस्टर व सड़कें पंफलेट्स से पाट दिए गए । सुरक्षा के मद्देनजर शहर सहित सभी जगह चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही ।
शिब्ली नेशनल महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए पांच प्रत्याशी मोहम्मद शारिक खान, धीरज सिंह , योगेश कुमार, विवेक कुमार सिंह , सैयद एहतेशाम हैदर ने नामांकन दाखिल किया। वहीँ महामंत्री पद के लिए कुल चार प्रत्याशी देवदत्त उपाध्याय, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद सादिक, शौर्य सिंह ने नामांकन दाखिल किया। संकाय प्रतिनिधि में कला संकाय में तीन प्रत्याशी क्रमश: मेहर खान, शफीकउररहमान, शुभम यादव ने नामांकन दाखिल किया। विज्ञान संकाय में तीन प्रत्याशी अकरम शब्बीर, अबू ओसामा, ओंकार विश्वकर्मा ने नामांकन दाखिल किया। वाणिज्य संकाय में दो प्रत्याशी अबू हमजा और मोहम्मद कामरान तथा विधि संकाय में तीन प्रत्याशी अबू हासिम, अश्वनी चौहान, राम भवन यादव एवं शिक्षा संकाय प्रतिनिधि पद के लिए दो प्रत्याशी गोविन्द मौर्य और मोहम्मद समीर ने नामांकन किया। यहाँ कुल 22 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।
वहीँ डीएवी पीजी कालेज के चुनाव अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि कालेज में कुल 17 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया । इसमें छात्रसंघ अध्यक्ष के लिए कृष्णकांत यादव व तरुण यादव सुल्तान, उपाध्यक्ष पद के लिए पांच प्रत्याशी प्रवीण कुमार चौधरी, मनीष यादव, मिथलेश यादव, विशाल दुबे, ज्ञानेंद्र यादव ने पर्चा दाखिल किया। महामंत्री पद के लिए कुल छह प्रत्याशियों अजय यादव, आकाश यादव, दीपक कुमार, दीपक कुमार लखरांव, रवि यादव आर्यन, ऋतुराज ¨सह ने नामांकन दाखिल किया। संयुक्त मंत्री पद के लिए विशाल राजभर, कला संकाय के लिए कृष्णा सोनकर, वाणिज्य संकाय के लिए अमरेंद्र ने नामांकन दाखिल किया। सभी के पर्चे वैध पाए गए।
बुधवार को ही श्री दुर्गा जी स्नाकोत्तर महाविद्यालय चंडेश्वर के लिए कुल 13 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया, मुख्य चुनाव अधिकारी डा. शैलेंद्र विक्रम सिंह व प्राचार्य डा. संतोष सिंह ने बताया कि श्री दुर्गा जी स्नाकोत्तर महाविद्यालय चंडेश्वर के लिए कुल 13 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी बादल सिंह व अभय सिंह , उपाध्यक्ष पद के लिए आशीष कुमार गुप्ता, अनिल चौहान व विशाल यादव, महामंत्री पद के लिए दो प्रत्याशी दीपक यादव व विकास ¨सह, उपमंत्री पद के लिए रवींद्र यादव व अरुण प्रजापति ने अपना नामांकन दाखिल किया। इसी प्रकार कल संकाय प्रतिनिधि के लिए ओमकार यादव, विज्ञान संकाय प्रतिनिधि के लिए कौशल कुमार व कृषि संकाय प्रतिनिधि के लिए संजय गुप्ता ने नामांकन दाखिल किया। इसमें शिक्षा संकाय प्रतिनिधि दीपक कुमार का पर्चा खारिज कर दिया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment