.

.

.

.
.

आजमगढ़: श्रीकृष्ण गौशाला के शताब्दी वर्ष पर श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन

कथा से प्राप्त दानराशि वंचितजनों की सेवा करने वाली नारायण सेवा संस्थान उदयपुर को दिया जायेगा -अभिषेक जायसवाल, दीनू - कार्यक्रम संयोजक
गौशाला के शताब्दी वर्ष को यादगार बनाने के लिए है यह आयोजन - मनोज खेतान 
आजमगढ़: श्रीकृष्ण गौशाला समिति पहाड़पुर के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गौशाला में 25 दिसम्बर से आयोजित होने वाले श्रीमद् भागवत कथा की सभी तैयारियों को पूर्ण कर ली गयी है। कार्यक्रम संयोजक व समाजसेवी अभिषेक जायसवाल दीनू व अनूप अग्रवाल के नेतृत्व में सोमवार को आयोजक समिति ने निरीक्षण कर तैयारियों को जायजा लिया। समिति का उद्देश्य कथा से प्राप्त दानराशि को दिव्यांग अनाथ, रोगी, विधवा, वंचितजनों की सेवा करने वाली नारायण सेवा संस्थान उदयपुर को सहायतार्थ दिया जायेगा। समिति के अनूप अग्रवाल ने बताया कि श्रीकृष्ण गौशाला में होने वाले श्रीमद्भागवत कथा की तैयारी पूर्ण हो चुकी है। कथाव्यास राधा किशोरी जी द्वारा 25 से 31 दिसम्बर तक प्रवचन किया जायेगा। मनोज खेतान व अभिषेक जायसवाल ने बताया कि शताब्दी वर्ष को यादगार बनाने के लिए यह आयोजन किया गया है, कथा से प्राप्त दानराशि को दिव्यांग अनाथ, रोगी, विधवा, वंचितजनों की सेवा करने वाली नारायण सेवा संस्थान उदयपुर को सहायतार्थ दिया जायेगा। भोलानाथ जालान व अशोक रूंगटा ने बताया कि गौ माता की रक्षा के लिए गौ-शाला 100 वर्ष पूर्व स्थापित किया गया था, जो शताब्दी वर्ष का समय पूरा कर लिया है। इसीलिए कथा का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम संयोजक अभिषेक जायसवाल व गौरव अग्रवाल ने सभी जनपदवासियों से अपील किया कि कथाव्यास राधा किशोरी जी के ओजस्वी वाणी से मधुर भजनों के मध्य श्रीमद् भागवत कथा के प्रसंगों का रसपान करें।
इस अवसर पर विनय रूंगटा, डा आरबी त्रिपाठी, डा शिशिर जायसवाल, डा निर्मल, अंकित अग्रवाल, अनिल खंडेलिया, अजय अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, बाबी अग्रवाल, विरेन्द्र बर्नवाल, अशोक गर्ग आदि मौजूद रहे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment