.

.

.

.
.

जी.डी.ग्लोबल स्कूल में धूमधाम से मनाया मनाया गया क्रिसमस-डे


आजमगढ़: सोमवार को नगर के प्रसिद्ध स्कूल जी.डी.ग्लोबल स्कूल में ‘क्रिसमोत्सव‘ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल एवं निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें ‘नीले आसमान के पार जाएंगे‘ के गीत ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नृत्य नाटिका के माध्यम से एक ओर जहाँ प्रभु ईशु के आगमन का दृश्य प्रस्तुत किया गया वहीं दूसरी ओर विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों की सेंटा क्लाज के वेश में उत्साह और खुशियाँ देखते ही बन रही थी। किंडरगार्टेन के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति देते हुए ‘जिंगलबेल‘ पर एक सामूहिक एवं आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया और क्रिसमस पर गीत प्रस्तुत किया। उन्हें ‘सेन्टा क्लाज‘ पर आधारित एनिमेशन मूवी भी दिखाई गई। तत्पश्चात् हिंदी और अंग्रेजी भाषा में छात्र-छात्राओं ने अपने विचार अभिव्यक्त किए। सान्ता क्लाॅज के अभिनय के द्वारा बच्चों को चाॅकलेट, केक, टाॅफी व मिठाईयाँ वितरित की गई।
कार्यक्रम के इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी ने क्रिसमस दिवस की महत्ता पर अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए कहा कि क्रिसमस त्योहार पूरे विश्व में सबसे लोकप्रिय एवं सर्वव्यापकता से मनाया जाता है। अंत में विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या श्रीमती मधु पाठक एवं प्राध्यापिका श्रीमती सपना सिंह ने सभी को क्रिसमस की बधाई दी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment