.

.

.

.
.

वेदांता महोत्सव - 2018: धूमधाम से मनाया गया वेदांता स्कूल ऑफ़ नर्सिंग का वार्षिकोत्सव

आजमगढ़ : नगर के लक्षीरामपुर स्थित वेदांता हॉस्पिटल परिसर में स्थित वेदांता स्कूल ऑफ़ नर्सिंग में हर वर्ष की भांति इस बार भी क्रिसमस के अवसर पर संस्था का वार्षिकोत्सव "वेदांता महोत्सव - 2018" धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विशिष्ट अतिथि पालिका अध्यक्ष श्रीमती शीला श्रीवास्तव ने वेदांता ग्रुप के अध्यक्ष डॉ शिशिर जायसवाल व संस्था के डायरेक्टर विशाल जायसवाल के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद विशाल जायसवाल ने विशिष्ट अतिथि को बुके भेंट कर सम्मानित किया। वेदांता स्कूल ऑफ़ नर्सिंग की छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। अपने वक्तव्य में पालिका अध्यक्ष शीला श्रीवास्तव ने कहा की वेदांता ग्रुप द्वारा आयोजित इस महोत्सव में आ कर बहुत अच्छा लगा और हम वेदांता ग्रुप के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। डायरेक्टर विशाल जायसवाल ने कहा कि बच्चो को पढ़ाई के साथ-साथ उनमे बौद्धिक और सांस्कृतिक विकास भी जरूरी है। खासकर हमारी नर्सिंग संस्था में तकनीकी ज्ञान के साथ ही नर्सिंग की छात्राओ को यह भी ज्ञान दिया जाता है कि वे मरीजो के साथ कैसा व्यवहार करें।
महोत्वसव में शाम की सभा में डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल आजमगढ़  श्री विजय भूषण मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। डीआईजी विजय भूषण ने उपस्थित छात्राओं - छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए अपने कार्य के प्रति निष्ठा व ईमानदारी पथ पर चलने का संकल्प दिलाया । महोत्सव अलोक जायसवाल और ऋत्विक जायसवाल ,मैनेजिंग डायरेक्टर वेदांता स्कूल ऑफ़ नर्सिंग के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रिंसिपल श्रीमती रीना पांडेय, डॉ एस के सिंह , राधे श्याम जायसवाल, शेरू सिंह, आकाश गुप्ता , अरविंद यादव का विशेष योगदान रहा।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment