आजमगढ़: सिधारी थाने की पुलिस ने बीते दो दिसंबर को चकभाई खां गांव में प्रापर्टी डीलर धनपाल यादव की हत्या में वांछित एक अन्य आरोपी को गुरुवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में फरार चल रहे चार अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की दबिश जारी है।गौरतलब है कि सिधारी क्षेत्र के चकभाई खां गांव में बीते दो दिसंबर की रात आयोजित गृहप्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने आए प्रापर्टी डीलर धनपाल यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस दौरान गांव का प्रवेश यादव गोली लगने से घायल हो गया। इस संबंध में चकभाई खां गांव के प्रधान गोपाल यादव व कोटेदार सुरेंद्र यादव सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने घटना के दूसरे ही दिन आरोपी ग्राम प्रधान को घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी थी। गुरुवार की सुबह सिधारी थानाध्यक्ष रामायण सिंह को जरिए मुखबीर सूचना मिली की धनपाल यादव हत्याकांड का एक आरोपी शैलेंद्र यादव पुत्र दीपचंद यादव निवासी ग्राम चकनेवाज अपने घर पर मौजूद है। पुलिस ने दिन में करीब दस बजे आरोपी के घर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
Blogger Comment
Facebook Comment