.

अतरौलिया : कस्तूरबा विद्यालय में चोरी करने वालों को पुलिस ने दबोचा ,सामान बरामद

सीसीटीवी में कैद हो गयी थी इनकी चोरी की हरकत 

अतरौलिया/आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में मंगलवार की रात चोर विद्यालय परिषद की दीवार फांद कर कंप्यूटर व दो मोबाइल चोरी कर ले गए थे। थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंहमुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गये थे । इस सिलसिले में एक दिन बाद ही घटना का पर्दाफाश करते हुए एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की चोर सेंधमारी कर जिस कक्ष से कम्प्यूटर आदि सामान चुराए थे उसमे लगे सीसीटीवी में सब कुछ रिकॉर्ड हो गया था उसी के आधार पर पुलिस ने इन्हे चिन्हित कर लिया था। आज जब मुखबिर द्वारा पता चला कि छितौनी बाईपास के बाद दोनों चोर भागने की फिराक में है तब सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह मय हमराही विवेकानंद यादव व अवनीश कुमार सिंह द्वारा छितौनी बाईपास पर मुखबिर के इशारे पर दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी करने के बाद दोनों चोरों की पहचान पप्पू सोनकर पुत्र श्री चंद सोनकर लोहिया नगर अतरौलिया व पिंटू निषाद पुत्र राजेंद्र निषाद ग्राम खानपुर फतेह अतरौलिया के नाम पर हुई। उनके पास से एक झोले में कंप्यूटर का मॉनिटर व दो मोबाइल प्राप्त किया गया। थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि यह दोनों चोर बहुत शातिर थे और इन्होने कई अन्य चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इन लोगों को चालान काट कर जेल भेज  दिया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment