.

रोडवेज विभाग की मनमानी आमजन के लिए मुसीबत,बनी,जनहित याचिका की तैयारी

अब आरपार की लड़ाई के मूड में हैं लोग 

आजमगढ़: रोडवेज प्रशासन की मनमानी से तंग लोगों ने अब आर पार की लड़ाई का मन बना लिया है। एक तरफ जहां हिंद सेवा दल निषाद सेना जहां धरना प्रदर्शन और सीएम की शव यात्रा निकालने का फैसला किया है वहीं दूसरी तरफ इस मामले में जनहित याचिका भी दायर की जा रही है। लोगों का कहना है कि यह लड़ाई अब तभी थमेगी जब रोडवेज द्वारा किया जा रहा उत्पीड़न और विभाग का भ्रष्टाचार समाप्त होगा।बता दें कि रोडवेज प्रशासन की मनमानी अब आम आदमी के लिए मुसीबत बन चुकी है। सड़क पर आड़ी तिरछी खड़ी बस और आये दिन चालक और परिचालकों द्वारा की जा रही मारपीट लोगों की मुसीबत बढ़ा रही है। क्षेत्र दिन भर जाम से जूझता है। सबसे बड़ी बात है कि प्रतिबंध के बाद भी रोडवेज बसों में खुलकर प्रेशर हार्न का उपयोग किया जा रहा है। मुहल्ले में रहने वाले मरीजों का जीना हराम हो गया है।
रोडवेज के आरएम पीके तिवारी है कि उनके पास हर सवाल का एक ही जवाब है कि परिसर में निर्माण चल रहा है। यह निर्माण कब पूरा होगा पूछने पर कहते हैं कि सरकार जाने। हमारा काम सिर्फ बसों का संचालन है। चालक सड़क पर बस खड़ी करें या परिसर में हम क्या कर सकते हैं। हमे नौकरी करना है मारपीट करने यहां नहीं आये है। हमे सिर्फ आमदनी से मतलब है।
जब लोग जाम और रोडवेज कर्मियों की मनमानी की शिकायत एसपी ट्रैफिक से करते हैं तो वे कहते हैं आरएम से मिलिए हम क्या कर सकते हैं। अगर वे हमें लिखेगे तो हम कार्रवाई करेंगे। ऐसे में सवाल उठता है कि आम आदमी शिकायत लेकर जाये तो जाये कहां। जब लोग सीएम के पोर्टल पर शिकायत करते हैं तो आरएम रिपोर्ट लगा दते हैं कि बसों का संचालन परिसर से हो रहा है। सरकार भी इसके बाद शिकायत को निस्तारित मान लेती है।
इससे परेशान आम आदमी ने अब हिंद सेवा दल निषाद सेना के अध्यक्ष रामकिशुन निषाद के नेतृत्व में रोडवेज प्रशासन के खिलाफ लड़ाई लड़ने का फैसला किया है। रामकिशुन निषाद अगले सप्ताह रोडवेज तिराहे पर धरना व क्रमिक अनशन शुरू करेंगे। यदि दो दिन में रोडवेज के अधिकारी कर्मचारी रवैया नहीं बदले तो सीएम योगी आदित्य नाथ, परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, डीएम और आरएम की शव यात्रा निकालकर अंतिम संस्कार करेंगे। इसके बाद भी अगर कार्रवाई नहीं हुई। 15 से 17 दिसंबर के बीच हाईकोर्ट इलाहाबाद में जनहित याचिका दायर करेंगे। इस संबंध में आरएम, जिलाधिकारी और एसपी ट्रैफिक को उन्होंने पत्र भेज दिया है।   

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment