आज़मगढ़ : जनपद में राज्य आवासीय विश्वविद्यालय की मांग को लेकर 3 दिसंबर को आरम्भ पांच दिवसीय बहिष्कार यात्रा के समापन पर नगर में विभिन्न जगहों पर नगरवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। पुरानी सब्जी मंडी चौराहे पर नागरिक एकता पार्टी के जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ताओं के द्वारा बहिष्कार यात्रा में शामिल सभी प्रबुद्धजनों व छात्र नेताओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर नागरिक एकता पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविंद पाण्डेय (बबलू) ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विश्वविद्यालय की मांग को अनसुना करने के कारण और निजी विश्वविद्यालय के प्रस्ताव के कारण उपजे आक्रोश की परिणीति 3 दिसम्बर से शुरू हुई बहिष्कार यात्रा अपनी तरह का जिले का ऐतिहासिक कार्यक्रम है जिसमें सम्मिलित सभी जनपवासी बधाई के पात्र हैं। स्वागत के क्रम में रोडवेज पर सोनकर समाज के नेता प्रमोद सोनकर व समाजसेवी पप्पू खान की अगुवाई में भी बहिष्कार यात्रा का स्वागत किया गया। प्रमोद सोनकर ने कहा कि विश्वविद्यालय के मुद्दे पर आज़मगढ़ के जनप्रतिनिधियों द्वारा आवश्यक पैरवी न किये जाने के कारण बहिष्कार यात्रा निकालने की नौबत आई। बहिष्कार यात्रा के संयोजक अमित कुमार सिंह ने स्वागत के लिये नगरवासियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय की मांग को लेकर पूरा जनपद एकजुट हो चुका है। बहिष्कार यात्रा के पांच दिनों के दौरान जनपद के सभी 22 ब्लाको हजारों युवाओं से सम्पर्क हुआ जो विश्वविद्यालय न मिलने पर मत बहिष्कार के लिये कमर कस चुके हैं। स्वागत के दौरान आज़मगढ़ मण्डल मुख्यालय मांग रहा है विश्वविद्यालय, विश्वविद्यालय नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए गए। इस पांच दिवसीय बहिष्कार यात्रा में सम्मिलित अमित कुमार सिंह, संतोष सिंह, रवि यादव, सत्यजीत श्रीवास्तव, अवध नारायण उपाध्याय, राजन वर्मा, विजय कुमार, सौरभ यादव, नरेश कुमार, आशीष कुमार, अमित यादव, शैलेंद्र यादव, उमेश साहनी, दुर्गेश कुमार, नजीर अहमद मंसूरी, शिवबोधन उपाध्याय, राकेश गांधी व डॉ0सुजीत भूषण का माल्यार्पण किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment