.

निजामाबाद :तेज रफ्तार से बाइक चलाने पर टोका,जम कर मारपीट,दो घायल,पुलिस सक्रिय

फरिहा/आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फत्तनपुर गांव में दो युवकों के आपसी विवाद में गांव के दोपक्षों में संघर्ष होने से बच गया। जानकारी के अनुसार गुरूवार की सुबह चौहान बस्ती की तरफ एक युवक तेज गति से अपाची पर बैठकर गांव में घुसा तभी  मोहन चौहान ने उसको रोककर समझाने बुझाने लगा कि तेज गति से चलोगे छोटे-छोटे बच्चे हैं कभी  किसी को चोट लग सकती है। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। ग्रामीणों के अनुसार कई छोटे बच्चों को वाहनों से चोट भी लग चुकी है, इसी बात पर दोनों में कहासुनी हुई और इस पर नाराज युवक चेतावनी देकर देख लेने की बात कहकर चला गया और पुन: दर्जनों की संख्या में दो कार में सवार होकर लाठी डंडा,दो पहिया वाहन से आये लोगो को लेकर हमला कर दिया। हमले में मोहन चौहान 24 पुत्र स्व.सूबेदार चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया और बीच बचाव करने आई गांव की ही सोनमती 60 पत्नी हेमराज को आई हुई है। घटना की जानकारी होते ही आनन-फानन में फरिहा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया और घायल को अस्पताल भेज कर दूसरे पक्ष के दो लोगों के साथ हमलावरों की दो कार को भी अपने साथ लेकर थाना निजामाबाद चली गई। वही पीड़ित ने हमलावरों के विरूद्व कई नामजद व अज्ञात के विरूद्व तहरीर दिया है। इस सबंध में थानाध्यक्ष निजामाबाद चंद्र भास्कर द्विवेदी ने बताया कि तहरीर मिल गई है कार्रवाई किया जा रहा है दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment