.

राजनीतिक दलों व संगठनों ने डॉ आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

आजमगढ़। बहुजन समाज पार्टी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों एवं संगठनों द्वारा गुरूवार को परिनिर्वाण दिवस पर डा. भीमराव अंबेडकर को याद किया गया। इस दौरान उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर चर्चा की गयी। उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि जाति विहीन समाज के बिना स्वराज  की प्राप्ति संभव नहीं है।बहुजन समाज पार्टी द्वारा मेहता पार्क में भव्य समारोह का आयोजन कर डा. अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर ने कहा कि डा. अंबेडकर आजीवन दलित, गरीब पिछड़ों के उत्थान का प्रयास किये लेकिन दुखद है कि वर्तमान सरकार न केवल गरीबों का हक छीनना चाहती है बल्कि डा. अंबेडकर की भी उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि अंबेडकर पार्क में पिछले दिनों प्रतिमा तोड़ी गयी। हमने नई प्रतिमा लगवाई। साथ ही प्रशासन से अंबेडकर पार्क को व्यवस्थित करने की मांग की लेकिन आज तक कार्रवाई का न होना दुखद है। इस दौरान पूर्व मंत्री हीरालाल, घूरा राम, अजय कुमार आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
इसी क्रम में आजमगढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह की अध्यक्षता में भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर की पूण्यतिथि जिला कार्यालय में मनाई गयी। कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। तत्पश्चात सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह के साथ मेहता पार्क स्थित बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किये और बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित किये।
जयनाथ सिंह ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहब भीमराव रामजी आंबेडकर ने भेद-भाव रहित समाज की कल्पना की थी, वह चाहते थे दलितों, शोषितों, वंचितों, पिछड़ों के साथ भेदभाव न किया जाए।आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार पूरे भारत में बिना किसी भेद-भाव के सबका साथ सबका विकास के मंत्र के साथ दलितों, शोषितों वंचितों के लिए कार्य कर रही है और बाबा साहब के सपनों को पूरा करने का काम कर रहे हैं । इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू, पंकज सिंह कौशिक , सुक्खू राम भारती, विनय प्रकाश गुप्ता, अशोक सोनकर, दिवाकर सिंह, राकेश सिंह, विवेक निषाद, धर्मेन्द्र सिंह, अवनीश चतुर्वेदी, धर्मवीर चौहान, शैलेन्द्र अग्रवाल, आलोक सिंह, मृगांक शेखर सिन्हा, मोनू विश्वकर्मा,रीसू सिंह आदि मौजूद रहे।
त्रिशरण बुद्ध बिहार समिति ने हरबंशपुर स्थित त्रिशरण बुद्ध बिहार में बाबा साहब डा.भीम राव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धापूर्वक श्रद्धाजंलि अर्पित की गयी। वक्ताओं नेकहा कि आज का दिन विचारणीय व अति संवेदनशील है। पं.जवाहर लाल नेहरू ने बाबा साहब अम्बेडकर के निधन के बाद 8 दिसम्बर 1957 को गांधी ग्राम के दसवें वार्षिक समारोह पर कहा था कि आज भारत में वर्ण व्यवस्था के लिए कोई स्थान नहीं है। यदि ये प्रथा बनी रही तो देश कमजोर होगा और उन्नति के पथ पर अग्रसरित नहीं हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि आज आजाद भारत का लक्ष्य एक ऐसे समाज का निर्माण करना है जिसमें समाज के सभी तबकों को समान अवसर प्राप्त हो। वर्ण व्यवस्था के रहते यह लक्ष्य प्राप्त करना संभव नहीं है। इसलिए वर्ण व्यवस्था का खात्मा करना जरूरी है। आज देश के प्रधानमंत्री से उम्मीद करते है कि सबका साथ सबका विकास का नारा साकार करने के लिए इस कार्य को पूर्ण करेंगे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment