.

मेंहनगर : शहीद पन्ना लाल नायक को नम आँखों से दी श्रद्धांजलि ,चौथे शहीदी दिवस पर हुआ आयोजन

वक्ताआें ने लगााया जनप्रतिनिधियों पर वादाखिलाफी का आरोप

बोंगरिया/आजमगढ़। मेंहनगर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मौलिया के प्रांगण में शहीद नायक पन्ना लाल यादव का लगातार चौथा शहीदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखे और लोगों की शहीद सैनिक के चित्र पर पुष्प अर्पित करते समय आंखें नम हो गई। वहीं वक्ताओं द्वारा वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया गया । सभा को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानाचार्य राधेश्याम सिंह ने बताया कि शहीद कभी मरता नहीं है,शहीद पन्ना लाल यादव देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। शहीद अपनी जान पर खेलकर देश की रक्षा करते हैं, तब जाकर हम चैन से सोते हैं। आज देश में जातिवाद और भेदभाव का तनाव बढ़ा हुआ है इसको मिटा कर आपसी भाईचारा में रहकर एक साथ रहने की जरूरत है। इसी क्रम में बीडीसी अमित कुमार सिंह ने बताया कि शहीद पन्नालाल जब शहीद हो गए थे तो उनके आवास पर आकर के बड़े-बड़े नेता और मंत्री द्वारा गेट, पार्क,रोड,परिवार के लिए एक नौकरी और मूर्ति के लिए वादा किया गया था ।लेकिन इनमें से एक भी पूरा नहीं हो सका। लेकिन ग्राम प्रधान सुभाष यादव व गांव वासियों के सहयोग से मूर्ति निर्माण का कार्य चल रहा है जल्द ही मूर्ति लगाई जाएगी। वही युवा नेता दीपक यादव ने बताया कि जब कोई जवान शहीद हो जाता है तो बड़े-बड़े नेता शहीद के घर आ जाते हैं फोटो खिचवाने टीवी पर चलने के बाद फिर शहीद परिवार की हाल चाल पूछने के लिए भी उसके घर नहीं आते हैं। यहां पर तमाम वादे किए गए थे लेकिन एक भी नहीं पूरा हुआ। ग्राम प्रधान सुभाष यादव ने बताया कि पन्ना लाल यादव 5 दिसंबर 2014 को सुबह 4:00 बजे महुरागन एरिया रामपुर जम्मू कश्मीर में ड्यूटी के दौरान दो आतंकियों को मार कर आतंकी हमले में शहीद हो गये। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। उनके परिवार में पिता कोदई यादव दो भाई राम अवतार,चंद्रकेश, पत्नी निरा देवी उनके दो पुत्र रितेश,रितेश तथा माता कुंती देवी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वशिष्ट सिंह व संचालन हरीलाल यादव यह किया। इस अवसर पर वीरेंद्र पांडे,मंसूर अहमद,संतोष लालजी यादव,शीतल,अरविंद,शिव जन्म पांडे,धीरज,मनंनय आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment