.

.

.

.
.

सठियांव: मानवाधिकार दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

शाहगढ़(आजमगढ़): मानवाधिकार दिवस पर सोमवार को सठियांव विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय खुझिया के परिसर में जागरूकता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण /जनपद न्याधीश हसनैन कुरैशी एव सचिव रामेन्द्र कुमार के तत्वावधान में किया गया।
शिविर को सम्बोधित करते हुए सचिव रामेन्द्र कुमार ने कहा कि सत्ता और अधिकारी अपने अधिकार की आड मे मानवाधिकार का उल्लंघन करते है इसके पीछे अशिक्षा एवं जागरूक न होना बताया जाता है इसलिए आम आदमी शिक्षा पर ध्यान दे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के साथ साथ मानवाधिकार की भी भलिभांति जानकारी दिलाये। विशेष रुप समाज मे बेटी पढाओ बेटी बचाओ, यह भी मानवाधिकार का अभिन्न अंग है इसलिए सरकार को बेटी पढाओ बेटी बचाओ का नारा देकर बालिका शिक्षा को विशेष रूप से बढावा दे रही है। मानवाधिकार का उल्लंघन करना कानूनी अपराध है इसलिए मानवाधिकार के बारे मे हर आम आदमी को समझना होगा। इसके अलावा शिविर में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे मे भी चर्चा की गयी इस के अलावा साफ सफाई पर भी बल दिया गया। सी.एल.निगम रिटेनर ने कहा कि पुलिस प्रशासन के लोग मानवाधिकार का उल्लंघन करते रहते है सरकार को इस पर रोक लगाने के लिए उल्लंघन करने वालो पर कठोर दण्ड का प्राविधान होना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामअवध यादव व संचालन सी.एल.निगम ने किया इस अवसर पर रंजना मिश्रा, अवनीश चन्द्र मिश्रा, रामदत्त राम,सुनीता यादव, रामअवध,राकेश यादव,रमेश मौर्या, सम्पत यादव डाक्टर हमजा ,शंकर,मीरा यादव,सरिता सिंह,रामविजय, बसुधा सिंह, इफ्तेखार अहमद आदि उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment