आजमगढ़ : क्षेत्र के जहानागंज-सठियांव मार्ग के रामपुर गांव स्थित एक विद्यालय के पास बुधवार की शाम दो बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।जहानागंज थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव निवासी लक्ष्मी मौर्य (35) पुत्र स्व. रामप्रसाद मौर्य खेती-किसानी कर परिवार की आजीविका चलाता था। बुधवार की सुबह वह मुबारकपुर क्षेत्र में अपनी बहन के घर गया था। वहां से लौटते समय रामपुर स्थित विद्यालय के पास पहुंचा कि विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को कोल्हूखोर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां लक्ष्मी मौर्य को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी बाइक सवार मुस्तफाबाद निवासी 28 वर्षीय मुकेश को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment