आजमगढ़ : नेशनल हाईवे में गई भूमि का काश्तकार को मिले 32 लाख रुपये उसके खाता से अज्ञात लोगों ने जालसाजी कर निकाल लिया। इस मामले की जानकारी होने पर पीड़ित खाताधारक ने गंभीरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर यूबीआइ गोमाडीह के शाखा प्रबंधक के साथ ही बैंक के अन्य अधीनस्थ कर्मियों के खिलाफ साइबर क्राइम व जालसाजी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।गंभीरपुर थाना क्षेत्र के कटघर गांव निवासी रामाश्रय प्रजापति पुत्र लुटई प्रजापति की ओर से दी गयी तहरीर के मुताबिक उसका खाता यूनियन बैंक की गोमाडीह शाखा में है। उसके खाता से उसका मोबाइल नंबर भी लिंक है। उसकी भूमि नेशनल हाईवे में अधिग्रहित की गई थी जिसके मुआवजे की धनराशि नेशनल हाईवे विभाग से खाते में स्थानांतरित किया गया था। खाते में 87 लाख 66 हजार 63 रुपये थे। उक्त बैंक के मैनेजर व अन्य वरिष्ठ कर्मियों की मिलीभगत से बीते दिनों उसके खाते में लिंक किए गए उसके मोबाइल नंबर को बदल कर दूसरे नंबर को जालसाजी कर अंकित कर दिया गया। दूसरे मोबाइल नंबर पर संबंधित व्यक्ति को बैंक के कर्मियों ने एटीएम कार्ड भी जारी कर दिया। फर्जी दर्ज मोबाइल नंबर व एटीएम कार्ड के माध्यम से इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से उसके खाता से 10 अक्टूबर से लेकर 21 नवंबर के बीच विभिन्न तिथियों में अब तक कुल 32 लाख 30 हजार 20 रुपये निकाल लिए गए हैं। इस संबंध में गंभीरपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ने कहा कि पीड़ित की तहरीर पर यूबीआइ गोमाडीह के शाखा प्रबंधक के साथ ही बैंक के अन्य वरिष्ठ व अधीनस्थ कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment