आजमगढ़ : पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक एसके झा ने शनिवार की शाम आजमगढ़ आदर्श रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वच्छता एवं अन्य यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। संबंधित अधिकारियों को स्टेशन पर अधूरे कार्यो को पूरा करने का निर्देश दिए। साथ ही रेलवे स्टेशन को नवीनीकरण कर नया लुक देने को कहा। मंडल रेल प्रबंधक एसके झा मऊ-शाहगंज निरीक्षण करने के बाद अपनी स्पेशल ट्रेन से करीब पांच बजे आजमगढ़ आदर्श रेलवे स्टेशन पहुंचे। सर्व प्रथम उन्होंने सर्कुलटिंग एरिया का निरीक्षण किया। इसके बाद रेलवे कालोनी, पार्सल कार्यालय, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, यात्री आरक्षण केंद्र, महिला एवं पुरुष प्रतीक्षालय, स्टाल, वाटर बूथ, स्टेशन मास्टर पैनल कक्ष, अप्रोच मार्ग, माल गोदाम, प्लेटफार्म, स्वच्छता एवं अन्य यात्री सुख सुविधाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) वीके श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एमएस नाम्बियाल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आरसी श्रीवास्तव, जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार, स्टेशन अधीक्षक बाबूराम, वाणिज्य निरीक्षक अखिलेश ¨सह व एचआइ अभिषेक कनक सहित समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। दो घंटे विधिवत निरीक्षण के बाद मंडल रेल प्रबंधक मय अधिकारी अपनी स्पेशल ट्रेन से रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने शाहगंज और मऊ के मध्य पड़ने वाले मोहम्मदाबाद, आजमगढ़, सरायमीर, खुरासान रोड समेत छोटे बड़े सभी स्टेशनों, समपार फाटकों, रेलवे ट्रैक एवं छोटे बड़े पुलों का गहन निरीक्षण किया।
Blogger Comment
Facebook Comment