अप्रैल तक उड़ान शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है
आजमगढ़: मंदुरी हवाई पट्टी से विमानों के उड़ान में बाधक बन रहे तीन मकानों के हिस्सों को तोड़ा जायेगा है । इनकी वैल्यूएशन पूरी हो चुकी है। 11 मीटर लंबाई छोड़कर तीनों मकानों को तोड़ा जाएगा। इसके साथ ही सात पेड़ और एक टावर भी जद में आ रहे है। इनकी वैल्यूएशन की प्रक्रिया जारी है। इसके बाद में इन्हें भी हटाया जाएगा। अप्रैल तक उड़ान शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत चयनित मंदुरी हवाई के विस्तारीकरण का कार्य जारी है। राजकीय निर्माण निगम की ओर से जहां टर्मिनल की इमारत का कार्य शुरू कर दिया गया है। वहीं, विस्तारीकरण के लिए राजस्व विभाग ने 33 किसानों में 30 से जमीन ले ली है। सिर्फ तीन किसानों से जमीन लेना बाकी है। जमीन लेने के बाद हवाई पट्टी की अधूरी बाउंड्री को पूरा करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। वहीं, मंदुरी हवाई पट्टी से उड़ान में बाधक बने तीन मकानों की वैल्यूएशन भी कर ली गई है। हवाई पट्टी के निश्चित दायरे में मकानों की लंबाई 11 मीटर से ज्यादा नहीं रखने के निर्देश दिए गए थे। इन मकानों की लंबाई ज्यादा थी । वैल्यूएशन के बाद मकान का हिस्सा तोड़ने के लिए मकान स्वामियों को क्षतिपूर्ति का भुगतान कर दिया गया है। जल्द ही इसे तोड़ने को कहा गया है। वहीं उड़ान के मार्ग में सात पेड़ और एक निजी कंपनी का टावर भी बाधक बना है। इसके वैल्यूएशन का कार्य भी जारी है। वैल्यूएशन के बाद इसे भी हटवाया जाएगा। मुख्य राजस्व अधिकारी अलोक वर्मा ने बकाया कि शेष किसानों से भी जल्द जमीन ले ली जाएगी। निर्माण पूरा होने के लिए अप्रैल समय सीमा रखी गई है। इसी के आसपास उड़ान शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। 11 मीटर लंबाई छोड़कर तीनों मकानों को तोड़ा जाएगा। इसके साथ ही सात पेड़ और एक टावर भी जद में आ रहा है। इनकी वैल्यूएशन की प्रक्रिया जारी है। इसके लिए बाद इन्हें भी हटाया जाएगा। अप्रैल तक उड़ान शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment