.

बाबू बागेश्वर जी ने पूरा जीवन दबे,कूचलें लोगों के उत्थान में समर्पित किया-बनवारी जालान,वरिष्ठ पत्रकार

आजमगढ़। बाबू बागेश्वर जी की 106 वीं जयंती शनिवार को बड़े ही धूम धाम से कलेक्ट्री कचहरी स्थित रिक्शा स्टैण्ड पर मनायी गयी। जयंती में सभी राजनैतिक दलों के लोगों ने भागीदारी देते हुये दलीय सीमा को तोड़कर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री दलसिंगार यादव एवं विशिष्ठ अतिथि पूर्व सपा जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेता शत्रुघ्न चौहान ने किया। पूर्व मंत्री दलसिंगार यादव ने कहाकि बागेश्वर जी अपने समय के प्रदेश के बड़े नेता थे, उन्होने जीवन पर्यंत शोषितों के लिए संघर्ष किया। बाबू बागेश्वर ने पूर्व मुख्यमंत्री रामनरेश यादव व चन्द्रजीत यादव को राजनीति में स्थापित किया और दलित एवं पिछड़े समाज के लिए आजीवन संघर्ष किया। विशिष्ट अतिथि अखिलेश यादव ने कहाकि जो लोग दूसरो के लिए जीते है ऐसे लोग सदा याद किये जाते है। उन्होने समाज के कुप्रथा के विरूद्ध मजबूत लड़ाई लड़ी और राजनीति में नि:स्वार्थ काम किया,कभी अपने लिये कुछ नहीं किया। वरिष्ठ पत्रकार बनवारी लाल जालान ने कहाकि बाबू जी ने अपना पूरा जीवन दबे, कूचलें लोगों के उत्थान में समर्पित कर दिया। उन्होने जो सामाजिक आंदोलन चलाये वे बेमिशाल थे। कार्यक्रम के आयोजन समिति के सदस्य जनार्दन विद्यार्थी ने कहाकि बाबू बागेश्वर की जयंती सबसे लम्बे समय से जयंती मनायी जाती है। उनके नाम पर बागेश्वर नगर बसा है। जहां स्थित चौराहे का नाम बागेश्वर चौराहा रखा गया था किन्तु प्रशासन के असहयोग के चलते चौराहे का नामकरण अधर में लटका है। इस दौरान केके यादव,कांग्रेस नेता मुन्नू यादव,वरिष्ठ अधिवक्ता राजाराम यादव, सपा नेता शैलेन्द्र यादव,आदि लोगो ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन तेज बहादुर यादव किया। इस अवसर पर बाबू बागेश्वर के पौत्र एवं आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक राजेश यादव ने स•ाी आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुये कहाकि बाबू बागेश्वर जी ने जिस लड़ाई को छेड़ा था उसे अंजाम तक पहुंचाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धाजंलि होगी। जयंती समारोह में इंजी सहदेव,हंसराज निषाद, स्वामीनाथ यादव,बुझारत यादव,डा.हिमाचल मौर्य,सच्चिदानंद यादव,विमला यादव,हरेन्द्र यादव,देवमुनी राज•ार,डा विजय यादव,हनुमान प्रसाद,जगदीश यादव,तनवीर रिजवी,नेहाल हासिम, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment