आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि के निर्देश पर शनिवार को एसपी यातायात तारिक मोहम्मद, यातायात प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह द्वारा अपने स्टाफ के साथ नरौली तिराहे पर वाहन चालकों का निशुल्क नेत्र परीक्षण का शिविर लगाया गया। जिसमें 90 टेंपो चालक,15 जीप चालक,20 बस चालक तथा 20 ट्रक चालक का नेत्र परीक्षण कराया गया। पूरी जांच प्रक्रिया डा. जे पी श्रीवास्तव नेत्र सर्जन जिला चिकित्सालय आजमगढ़ व रामा यादव, फईम आॅप्टोमेटिस्ट जिला चिकित्सालय के पर्यवेक्षण में कराया गया। इस दौरान जिस भी चालक की आँखों में दिक्कत रही,उन्हें दवा दिया गया व चश्मा लगाने हेतु हिदायत की गयी।
Blogger Comment
Facebook Comment