.

.

.

.
.

आजमगढ़:35 मिनट रहेंगे सीएम योगी,अधिकारियों संग बैठक के साथ मंडल के सांसदों,विधायकों से मिलेंगे

आजमगढ़ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य का सर्वेक्षण करेंगे। इसके बाद वह किशुनदासपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा यूपीडा व मंडल के अफसरों के साथ करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार 21 दिसम्बर 2018 को सुल्तानपुर से प्रस्थान कर 15ः25 बजे किशुनदासपुर स्थित यूपी एक्सप्रेस वेज इंडस्ट्रियल डेवलमेंट अथारिटी (यूपीडा) के गोदाम के पास ही बने हेलीपैड पर उतरेगा । जहाँ मुख्यमंत्री योगी 16:00 बजे तक पूर्वांचल एक्सपे्रस-वे से संबंधित अधिकारियों से वार्ता करेंगे। तत्पश्चात सीएम 16:00 बजे हेलीपैड किशुनदासपुर आजमगढ़ से वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे। इस कार्यक्रम में आम पब्लिक के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। समीक्षा यूपीडा के अस्थाई कार्यालय में होगी। वहीं बाहर तीन शामियाना लगाए गए हैं। एक में मंडल के सभी सांसदों, विधायकों व भाजपा जिलाध्यक्षों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। वहीं दूसरे शामियाना में अन्य अफसर व पार्टी पदाधिकारी रहेंगे। एक अन्य टेंट प्रेस प्रतिनिधियों के लिए बनाया गया है। कार्यक्रम स्थल पर पीएसी व जिले की फोर्स के साथ मऊ व बलिया से आई फोर्स की तैनाती रहेगी। बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे लखनऊ से गाजीपुर तक बनने वाले 343 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस वे का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदुरी हवाई पट्टी से 14 जुलाई को किया था। अधिकारियों ने जानकारी दी शुक्रवार को तहबरपुर -भवरनाथ मार्ग पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment