ऑटो सवार सभी तरवा थाना क्षेत्र के पिट्ठू पट्टी गांव के निवासी
आजमगढ़ : जहानागंज थाना क्षेत्र के शुम्भी बाजार के समीप गुरुवार की रात दो बजे के लगभग गोविंद साहब मेले से घर वापस आ रहे श्रद्धालुओं से भरी ऑटो को सामने से आ रहे अज्ञात चारपहिया वाहन ने टक्कर मार दिया। इससे हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों के शव को पुलिस रात में ही जहानागंज थाने पर ले आयी ।जबकि घायल रमाशंकर राजभर ( 38 वर्ष) पुत्र संतु राजभर को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। दूसरे घायल लखंदर राजभर( 30 वर्ष) पुत्र राम नंदन राजभर को राजकीय मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर में भर्ती कराया गया। मृतकों में राजा राजभर (15 वर्ष) पुत्र बरखू राजभर, श्रवण राजभर (36 वर्ष) पुत्र संतू राजभर तथा कलावती देवी ( 60 वर्ष) पत्नी रामवृक्ष राजभर है। ऑटो में कुल 8 लोग सवार थे जिनमें 3 लोगों को मामूली चोट आई है। ऑटो सवार सभी तरवा थाना क्षेत्र के पिट्ठू पट्टी गांव के निवासी हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment