.

.

.

.
.

ब्राह्मण महासभा ने वृहद वृक्षारोपण व तमसा अभियान चलाने पर जिलाधिकारी का अभिनन्दन किया

तमसा नदी की सफाई एवं वृहद् वृक्षारोपण में जनपद की जनता ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया- डीएम 

आजमगढ़: अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में बुधवार को जनपद में वृहद् तौर पर वृक्षारोपण अभियान चलाने के लिए जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी को उनके कार्यालय पर माला पहनाकर उन्हे सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्हे स्मृति चिन्ह के रूप में परशुराम जी की प्रतिमा भेंट की गयी। जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने कहाकि तमसा नदी की सफाई एवं वृहद् पैमाने पर किये गये वृक्षारोपण में जनपद की जनता ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आगे उन्होने कहाकि पर्यावरण के लिए नदी व वृक्ष का काफी महत्व होता है। इसके संरक्षण के लिए हमेशा जागरूक रहने की आवश्यकता है और प्रदेश सरकार इनके संवर्धन के लिये काफी सराहनीय कदम उठा रही है। इस सम्मान के लिए मैं आजमगढ़ की जनता का आभारी रहूंगा।
स्वागत करने वालों में महासभा के प्रदेश अध्यक्ष/पूर्वांचल बृजेश दूबे, मंडल अध्यक्ष सौरभ उपाध्याय, शिवगोविन्द उपाध्याय, गोपाल कृष्ण दूबे, रिंकू, सच्चिदानंद, बंसीधर पाठक आदि लोग मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment