.

.

.

.
.

प्रशासन संग समाजसेवियों ने बांटा कंबल::अलाव,रैन बसेरों की एसडीएम ने मांगी रिपोर्ट


सगडी/मुहम्मदपुर: आजमगढ़ : सगड़ी तहसील क्षेत्र में ठंडक से बचाव हेतु 22 सौ कंबल वितरण हेतु आया था जिनमें से 1500 कंबल वितरण प्रत्येक कानूनगो सर्किल में रविवार को लेखपालों के द्वारा वितरण किया गया। तहसील क्षेत्र में प्रत्येक कानूनगो को 75-75 कंबल वितरित करने हेतु दिया गया था जिसका नायब तहसीलदार इंद्र मणि तिवारी की उपस्थिति में वितरण हुआ। वहीं उप जिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने तहसील क्षेत्र के सभी कर्मचारियों को ठंडक से बचाव हेतु दिशा निर्देश दिए व क्षेत्र में सभी नगर पंचायतों व बाजारों, ग्राम सभा में अलाव जलाने के साथ साथ रैन बसेरों की भी समुचित व्यवस्था की जिम्मेदारी लेखपाल को सौंपी और निर्देशित किया कि प्रतिदिन की रिपोर्ट प्रेषित करें।
इसी क्रम में ब्लॉक मुहम्मदपुर के ग्राम पंचायत लहबरिया में रविवार को एम डी ग्रुप के तत्वाधान में कुल 510 लोगों को कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थाना गम्भीरपुर के सब इस्पेक्टर अश्वनी मिश्रा ने कंबल वितरण के दौरान कहा कि गरीबों को ठंड से बचने के लिए यह कंबल वितरण बहुत ही पुनीत कार्य है इससे बढ़कर कोई समाज सेवा नहीं है। इस अवसर पर व्यवसायी मो0 दानिश ने कहा कि मैं ना तो कोई नेता हूं और ना ही मुझे नेता बनने का शौक है लेकिन मैं अपनी सामर्थ्य के अनुसार समाज में गरीब व असहाय लोगों को किसी न किसी रूप में सेवा करना चाहता हूं इसलिए कड़ाके की ठंड पड़ने से पहले ही कंबल वितरण कर दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मो दानिश,शहंशाह आलम,मेराज अहमद, इरशाद अहमद, इमरान,प्रधान सगीर हसन,मो सैफ,जमील आदि लोग उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment