.

.

.

.
.

भाजपा किसानों की नहीं पूंजीपतियों की,रोडवेज चालकों की दबंगई की घोर निंदा- निषाद सेना

आजमगढ़: हिन्द सेवा दल निषाद सेना के जिला इकाई की बैठक रविवार को जित्तई निषाद की अध्यक्षता में मेहता पार्क में सम्पन्न हुई। बैठक में कार्यकतार्ओं द्वारा रोडवेज चालकों एवं परिचालकों द्वारा की जा रही दबंगई की घोर निंदा की गयी। संचालन लालसा निषाद ने किया। बैठक को सम्बोधत करते हुए निषाद सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकिशुन निषाद ने कहाकि पूर्व में निषाद सेना ने रोडवेज तिराहे से अतिक्रमण हटाने व निगम की बसों को रोडवेज परिसर से संचालित किये जाने को लेकर धरना दिया था। जिला प्रशासन ने इस पर कार्यवाही करते बसों को रोडवेज परिसर से संचालन भी कराने लगा था। लेकिन निगम के चालक व अधिकारियों की मिलीभगत से बसे फिर से सड़कों से संचालित होने लगी और आये दिन चालक अपनी संघ का धौंस दिखाकर स्थानीय, राहगीरों एवं पुलिस से मारपीट कर रहे है। अगर निगम के चालक-परिचालक एवं अधिकारी बसों को जल्द रोडवेज से संचालित नहीं करायेगी तो हम पुन: धरना देकर आर-पार की लड़ाई लड़ने को बाध्य होंगे। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश ने कहाकि आजमगढ़ के यूनियन बैंक शाखा सहदेव के प्रबंधक द्वारा किसानों के साथ अनदेखी की गई है जिससे तमाम किसान कर्जमाफी से वंचित कर दिये गये और इसकी शिकायत भी शासन को की गयी। लेकिन अब कोई कार्यवाही नहीं किया गया जो दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा सरकार में गन्ना किसान अपनी फसलों को औने-पौने दाम पर बेचने के लिए मजबूर हो गया है। अब भाजपा किसानों की नहीं पूंजीपतियों की सरकार हो गयी है। बैठक में रामप्रकाश निषाद को निषाद सेना का प्रदेश सचिव व प्रकाश निषाद को आजमगढ़ का जिला सचिव बनाते हुये माला पहनाकर कार्यकतार्ओं द्वारा स्वागत किया। बैठक में प्रेम निषाद,छविराज निषाद,रामनाथ निषाद,श्रीनाथ,प्रकाश, लालजी, जितेनद्र,चन्द्रेश निषाद, अशोक निषाद,लंबेदार निषाद,रामप्रकाश निषाद,इंकलेश निषाद,इंदल निषाद,मनोज निषाद,रविन्द्र,बिरजू आदि लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment