.

पदयात्रा टोलियों को मिल रहा जनसहयोग,लोगों का विश्वास भाजपा पर और बढ़ा -जयनाथ सिंह,अध्यक्ष

आजमगढ : भाजपा जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मृति में उनकी 150 वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित पदयात्रा कार्यक्रम के दुसरे दिन जिले की दसों विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं की 60 टोलिया अपने अपने मंडलों में पूर्व निर्धारित गांवों जाकर जनता से सम्पर्क किये। हमारे कार्यकर्ताओं टोलियां जिस गांव में पहुंच रहीं हैं स्थानीय लोगों का सहयोग प्राप्त हो रहा है, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों से लोगों का विश्वास भाजपा के प्रति और दृढ़ हुआ है। केन्द्र सरकार द्वारा चलाई गई उज्जवला योजना , प्रधानमंत्री आवास योजना शौचालय निर्माण योजना, और विश्व की सबसे बड़ी आयुष्मान भारत योजना,जन औषधि केन्द्र जैसी जनोपयोगी योजनाओं ने गरीबों दलितों शोषितों वंचितों के जीवन में परिवर्तन आने लगा है और लोग भाजपा सरकार से और ज्यादा विकास की उम्मीद लगाए रहे हैं। जनता के सहयोग से 2019 के लोकसभा चुनावों में माननीय मोदी जी के नेतृत्व में दुबारा प्रचन्ड बहुमत की सरकार बनना तय है।
15 दिसम्बर तक चलने वाली पदयात्रा के दूसरे दिन रविवार को नगर मंडल में पदयात्रा की शुरूआत दमोदर कटरा से पूर्व जिलाध्यक्ष श्री राम मूरत सिंह, जिला अध्यक्ष श्री जयनाथ सिंह प्रदेश कार्य समिती सदस्य श्री आखिलेश कुमार मिश्रा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किए पदयात्रा कुन्दीगढ से सदावर्ती होते हुए बदरका मुहल्ले में पहुची जहां पदयात्रा का कल सबह तक के लिए विश्राम हुआ।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष विनय प्रकाश गुप्त , संचिता बैनर्जी, सुमन सिंह ,अर्चना बरनवाल, जूही श्रीवस्तावा त्रिषभ सिंह रानू ,अनुराग सिंह सन्नी, सजीवन गौतम, शैलेन्द्र अग्रवाल, विवेक निषाद, रजनीश राय, पंकज मोदनवाल ,अभयदत्त गोड़, मृगांका शेखर सिन्हा, दिपतेश सिंह, मोनु विश्वाकार्मा, धर्मवीर चौहान, राहुल सिंह , अलोक सिंह ,अमन रावत, दीपक मौर्या, शिवेन्द्र राय ,बाबिता जशरासरिया,,डब्लु मौर्या व अन्य सैकडो कार्यकार्ता मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment