आजमगढ़: नीबी स्थित नेकी का घर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार को प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा जारी रखा गया। इस दौरान डा वीरेन्द्र पाठक द्वारा मरीजों को चिकित्सकीय परार्मश दिया । शिविर में डा वीरेन्द्र पाठक ने कहा कि वंचितों, निर्धनों के लिए प्रयास द्वारा बीते दिनों व्यापक पैमाने पर शिविर लगाया गया था और प्रत्येक रविवार को निशुल्क उपचार कराये जाने का संकल्प लिया गया। जिसके क्रम में यह चिकित्सा शिविर आयोजित की गयी। जहां भारी संख्या में मरीजों ने पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ उठाया। इसके पूर्व प्रयास का मासिक बैठक भी सम्पन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता इंजी सुनील यादव ने किया। मासिक बैठक में अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि नेकी के घर के समक्ष स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा स्थापित की जायेगी। जिसके क्रम में लोगों को आगे आने की अपील कीगयी। इस अवसर पर धनश्याम मौर्य, रविशंकर सिंह, शम्भू दयाल, डीएन सिंह, रामजन्म, विराट, शिवम सिंह, राजीव शर्मा, आदि मौजूद रहे। प्र
Blogger Comment
Facebook Comment