.

पदयात्रा: भाजपा मुहम्मदपुर मण्डल कार्यकर्ताओ ने उत्तरगावां में भ्रमण कर बताई सरकार की योजनाएं

मुहम्मदपुर: आजमगढ़ : गांधी जी की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी के मुहम्मदपुर मण्डल कार्यकर्ताओ द्वारा पद यात्रा निकाली जिसमें उत्तरगावां गाँव का भ्रमण किया गया । इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पेयजल ,स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था ,दुर्घटना बीमा, स्वच्छता अभियान ,आवास, शौचालय, विधवा वृद्धा विकलांग पेंशन, सुगम यातायात सहित सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनहित की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। पदयात्रा प्रभारी रमेश मधुकर ने भ्रमण के दौरान बताया की शासन द्वारा किसानो की आय दोगुना करने के लिए किसानों को काफी सहूलियत दे रही हैं। महिलाओ के सुविधा के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 91 लाख महिलाओ को निःशुल्क गैस कनेक्शन , आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा आदि सुविधा दी है।
भाजपा नेता विजय मिश्रा ने कहा कि सरकार की मंशा है कि गांव में शहर की तरह लगे गांव में कोई गंदगी ना हो इसलिए गांव में शौचालय एवं आवास बनवाकर गांव को स्वच्छ भारत ,सुंदर भारत बनाना चाहती है
भाजपा युवा मोर्चा के मण्डल मुहम्मदपुर के अध्यक्ष अरविन्द यादव उर्फ पिंटू ने बताया कि सरकार पहली बार प्रदेश में 1000 संस्कृत स्कूलोँ के छात्रों को इंजीनियरिंग की पढ़ाई की सुविधा , 12 वीं पास युवाओं के लिए दीन दयाल ग्रामोद्योग योजना के तहत 25 लाख का लोन जिसमें 5 लाख अनुदान राशि का प्राविधान है। 2800 सरकारी और निजी आई टी आई द्वारा 7 लाख युवाओं को स्किल डेवलपमेंट का प्रशिक्षण देने का प्राविधान सरकार ने किया है।
इस अवसर पर भाजपा नेता विजय प्रकाश मिश्र, अनिल राय,कुसुमलता, इंद्रलेश प्रजापति , शिवलाल यादव, अरुण चौहान, परमानंद बिंद, सुरेन्द्र सिंह ,किरन आदि लोग उपस्थित थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment