आजमगढ़ : नगर कोतवाली क्षेत्र के उकरौड़ा गांव के पास नील गाय से टकरा जाने से बाइक सवार 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वहीं अतरौलिया थाना क्षेत्र में अज्ञात चार चक्का वाहन के चपेट में आने से 40 वर्षीय साइकिल सवार युवक की मौत हो गई।नगर कोतवाली के उकरौड़ा गांव निवासी नंदलाल पुत्र स्व.रामजीत शनिवार को दोपहर में बाइक से घर जा रहा था। इस बीच गांव के पास पहुंचते ही अचानक रोड पर नील गाय कूद गई। नीलगाय से टक्कर हो जाने पर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया,जहां से डाक्टरों ने रेफर कर दिया। परिजन उसे शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए,जहां शनिवार की शाम को उसकी मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत युवक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। मौत से परिजनों में कोहराम मचा रहा। दूसरी तरफ अंबेडकर नगर जिले के जैतपुर थाने के जैतपुर गांव निवासी रामबदन पुत्र उत्पाती शनिवार की शाम को किसी काम से अतरौलिया थाने के गोपालीपट्टी गांव जा रहा था। इस बीच अज्ञात चार चक्का वाहन के चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment