आजमगढ़। रानी सराय थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवा शिक्षिका के साथ हुए गैंगरेप के मामले में रविवार को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक से मिला और उचित कार्यवाही की मांग किया। नेताओं ने कहा की समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल ने विगत दिन पीड़िता के घर पहुॅचकर वस्तु स्थिति की सही जानकारी ली जहाँ पीड़ित परिवार वालों तथा गॉव व अन्य लोगों ने बातचीत के दौरान बताया कि घटना सही है। लेकिन स्थानीय पुलिस किसी के दबाव में आकर झूठा साबित कर रही है। पीड़िता का स्वास्थ्य खराब है और उसका इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा है। प्रतिनिधिमण्डल में जिलाध्यक्ष हवलदार यादव,पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव,विधायक गण आलम बदी आजमी, संग्राम यादव ,नफीस अहमद,कल्पनाथ पासवान,पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव, प्रमुख इसरार अहमद व राजेश यादव,यादव आदि थे। वही प्रतिनिधिमण्डल पुलिस अधीक्षक से मिलकर पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए घटना की सही विवेचना की मॉग किया और दोषियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाई की जाय।
Blogger Comment
Facebook Comment