.

आजमगढ़: यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में बने 303 केंद्र

आजमगढ़:  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं 7 फरवरी से शुरू हो रही है। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले से 303 केंद्रों का चयन कर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन सूची बोर्ड को अनुमोदन के लिए भेज दी है। पूर्व में बोर्ड ने 292 केंद्रों की सूची प्रेषित की थी।वर्ष 2019 की बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 220241 परीक्षार्थी पंजीकृत है। जिसमें हाईस्कूल में 116907 व इंटरमीडिएट में 101534 परीक्षार्थी शामिल है। बोर्ड परीक्षा नकल विहीन संपन्न कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद इस बार काफी सख्त है। यही कारण है कि अब तक परीक्षा केंद्र पूरी तरह से निर्धारित नहीं किए जा सके है। इस बार वहीं विद्यालय परीक्षा केंद्र बनेंगे जिसमें सीसीटीवी के साथ ही वॉयस रिकाडिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इसके साथ ही विद्यालय में बाउंड्रीवाल, जेनरेटर व इनवर्टर आदि की सुविधा भी होनी चाहिए। केंद्रों का निर्धारण भी बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। बोर्ड ने ऑनलाइन 292 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र के रूप में चिह्नित कर सूची डीआईओएस कार्यालय व जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दी थी। जिस पर 14 नवंबर तक आपत्ति मांगी गई थी। आपत्तियों के निस्तारण के दौरान इन 292 परीक्षा केंद्रों में से छह को सूची से बाहर कर दिया गया और 17 नए विद्यालयों को शामिल किया गया। जिला स्तर पर जिला प्रशासन व माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा कुल 303 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र के रूप में चिह्नित किया गया है। जिसे बोर्ड को अनुमोदन के लिए भेज दिया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment