आजमगढ़ : रौनापार थाने के एक गांव में बुधवार की रात में किशोरी को भगाने में फंसे युवक ने जेल जाने के भय से फांसी लगा कर जान दे दी। बुधवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे गांव के सीवान में बबूल के पेड़ से लटकता शव पाए जाने पर सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रौनापार थाने के एक गांव की 16 वर्षीया किशोरी को गांव का ही 18 वर्षीय युवक 10 नवंबर को घर से भगा ले गया था। इस पर किशोरी के परिजनों ने गांव के सूरज पुत्र जयप्रकाश के खिलाफ रौनापार थाने में आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। पुलिस का दबाव पड़ने पर युवक दो दिन पूर्व किशोरी को उसके घर छोड़ दिया। इस पर थाने में दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई थी। इस बीच बुधवार की शाम को आरोपी सूरज घर से निकला और गांव के सीवान में पेड़ से फांसी लगा कर जान दे दी। रात लगभग साढ़े आठ बजे पेड़ से लटकता उसका शव पाया गया। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का आरोप है कि पीड़िता किशोरी के परिवार वाले जेल भेजने की धमकी दे रहे थे। जेल जाने के भय से सूरज ने आत्महत्या कर ली।
Blogger Comment
Facebook Comment