सीएम योगी के द्वारा योजना के उद्घाटन कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण आजमगढ़ 20 नवम्बर 2018-- मान्यवर कांशीराम स्मृति उपवन आशियाना, लखनऊ में मुख्यमंत्री द्वारा नारी सशक्तिकरण अभियान का शुभारम्भ किया गया। इसी के साथ मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ ने बहनो, माताओं को अपने सम्बोधन में कहा कि हमारी सरकार, प्रदेश की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होेने कहा कि हमारी राज्य सरकार ने अहिल्या बाई कन्या निःशुल्क शिक्षा योजना के तहत लड़कियों की स्नातक स्तर तक की मुफ्त शिक्षा सुनिश्चित की, महिला उत्पीड़न जैसी गम्भीर समस्या के निदान हेतु 181 वुमेन हेल्पलाइन पावर टीम का गठन किया, 23 लाख से अधिक वरिष्ठ महिलाओं को लाभ पहुंचाने के लिए विधवा पेंशन योजना हेतु 60 वर्ष सीमा को समाप्त किया गया। मुख्यमंत्री ने बताया कि नारी सशक्तिकरण संकल्प अभियान मुख्यतः शिक्षा, स्वरोजगार, स्वास्थ्य एवं पोषण, स्वच्छता तथा सुरक्षा आदि महत्वपूर्ण विषयों पर केन्द्रित है। इसी के साथ नारी सशक्तिकरण संकल्प अभियान का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट के सभागार में किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी द्वारा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के अन्तर्गत शौचालय निर्माण, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आदि योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। उन्होने कहा कि नारी सशक्तिकरण संकल्प अभियान को सफल बनाने के लिए सभी महिलाओं को शिक्षा, स्वरोजगार तथा आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए 1090, 181 हेल्पलाइन, महिला थाना, डायल 100, परिवार संरक्षण कानून 2005 तथा घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 बनाया गया है, जिसके अन्तर्गत कोई भी पीड़ित महिला उक्त अधिनियमों का लाभ ले सकती हैं। उन्होने यह भी कहा कि उक्त अधिनियमों को किसी भी दशा में दुरूपयोग न किया जाये इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 रविन्द्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तेखार अहमद, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 जितेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष डा0 संचिता बनर्जी सहित स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, एएनएम, सहायक अध्यापक, आशा, महिला पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment