.

नारी स्वास्थ्य पहल -शी मैटर्स के तहत 500 महिलाओं का निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण हुआ


आजमगढ़: आजमगढ़ ऑब्स गाईनी सोसाइटी एवं सीमा हास्पिटल ईवा फर्टिलिटी क्लीनिक टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर के तत्वावधान में मंगलवार को अग्रवाल धर्मशाला में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवा वितरण शिविर (नारी स्वास्थ्य पहल शी मैटर्स) में किया गया। शिविर का उद्घाटन लालगंज सांसद श्रीमती नीलम सोनकर एवं नपा अध्यक्ष श्रीमती शीला श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया। शिविर में लगभग 500 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण किया गया।  शिविर को सम्बोधित करती हुई सांसद नीलम सोनकर ने कहाकि महिलाओं के लिए निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया वह बेहद सराहनीह कार्य है। कार्यक्रम की आयोजिका श्रीमती सीमा पांडेय को बधाई देती हूं कि उन्होने नारी शक्तियों को स्वस्थ रखने के लिए ऐसा आयोजन किया। आगे अगर ऐसा पुणीय होगा तो मेरा पूरा सहयोग रहेगा।
शिविर की आयोजिका सीमा पांडेय ने बताया कि शिविर में लगभग 500 महिला मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मरीजां को दवा वितरित किया गया। जिसमें थायराइड, बोन मिनरल डेनसिटी, हीमोग्लोबिन, निःसंतान दंपति आदि का जांच कर उन्हे दवा उपलब्ध करायी गयी। इस दौरान स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे डा राहुल तिवारी, डा माला पांडेय, डा नेहा दूबे, डा विभा, डा राहिला, डा सत्यवान सहित विभिन्न फार्मा कम्पनियां एवं सीमा हास्पिटल का स्टाफ शिविर को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन शरद गुप्ता ने किया।
इस दौरान पूनम तिवरी नारी शक्ति संस्था, लक्ष्मी डालमिया, रितिका, पल्लवी, सुनीता, अन्नपूर्णा अग्रवाल इनरव्हील क्लब, डा गिरिजा यादव, अल्का सिंह, शरद गुप्ता भविष्य दीप कला केन्द्र, मीरा अग्रवाल, अमितलता सिंह आदि समाजसेविका मौजूद रही।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment