जिले से 30 हजार भक्त जायेंगे,ऐतिहासिक होगा अयोध्या धर्मसभा आयोजन : ब्रजेश यादव,जिला प्रमुख
आजमगढ़: राम मंदिर निर्माण को लेकर अयोध्या में होने वाले अयोध्या धर्म सभा की तैयारियां जोरों पर है। जिसको लेकर मंगलवार को सिविल लाइंन स्थित राजेश सिंह मऊवारी के आवास पर बैठक सम्पन्न हुई। अध्यक्षता करते हुए धर्मसभा के जिला प्रमुख ब्रजेश यादव ने कहा कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए 25 नवंबर को आयोजित होने वाली धर्मसभा में जनपद से लगभग तीस हजार राम भक्त अयोध्या पहुचेंगे। पूरे जनपद में धर्म सभा को लेकर काफी उत्साह व्याप्त है। जिला प्रमुख श्री यादव ने आगे बताया कि धर्म सभा की तैयारी जनपद में युद्ध स्तर पर चल रही है। ब्लाक स्तर पर विचार परिवार के सभी संगठनों की बैठकें कर ली गई है। धर्म सभा में शामिल होने के लिए जनपद के कई स्थानों से 24 नवंबर को रात से ही विभिन्न वाहनों और ट्रेनों से लगभग तीस हजार राम भक्त अयोध्या के लिए रवाना होंगे। उन्होंने अपील किया कि धर्मसभा में पहुंचकर ऐतिहासिक क्षणों के साक्षी बनें। सह जिला प्रमुख राजेश सिंह महुआरी ने बताया कि धर्म सभा को सफल बनाने के लिए 22 नवम्बर को जनपद के सभी ब्लाकों में जन जागरण मोटर साईकिल रैली निकाली जाएगी। श्री महुआरी ने कहा कि यह बाइक रैली के जरिये हम सभी में उत्साह का संचार करेंगे और 25 को अयोध्या में आयोजित धर्मसभा में पहुंचने की अपील करेंगे। इस अवसर पर रामकृष्ण मिश्रा, वीरेंद्र सिंह, डा सदानंद, अरुण सिंह साधु, विनय मिश्रा, सुरेंद्र, बजरंग बहादुर सिंह, प्रभात बरनवाल, अभिषेक, रामप्रकाश, रमेश शुक्ला, अजय यादव, डा दीपक पांडे, डॉ सुभाष सिंह, विश्वजीत सिंह पालीवाल, अनुराग सिंह सनी, अभिषेक जायसवाल दीनू आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment