.

गैंग रेप केस :: वाहन पर लगा था भाजपा का झंडा,पुलिस ने महाराष्ट्र तक फैला दिया जाल

आजमगढ़ : रानी की सराय क्षेत्र में युवती को अगवा कर चलती स्कार्पियो में सामूहिक दुराचार करने वाले आरोपितों की गाड़ी में भाजपा का झंडा लगा हुआ था इसकी पुष्टि  पीड़िता ने कर दी है । इतना ही नहीं पता यह चला है की ड्राइवर को छोड़ अन्य तीनों आरोपित आपस में सामान्य से अलग लहजे में बातचीत कर रहे थे। पीड़ित युवती ने यह भी बताया गाडी का पूरा हुलिया तो वह नहीं देख सकी लेकिन गाडी में रिबन लगा था जैसा की नए वाहनों में विक्रेता कंपनी लगाती है। साथ ही उसने गाडी के नंबर का जो हिस्सा देखा था वह भी बतलाया। वहीँ एसपी सिटी कमलेश बहादुर सिंह ने बताया की रिबन और झंडे की बात सामने आयी है और आधा अधूरा नंबर नंबर पीड़िता को याद रहा उसके आधार पर महाराष्ट्र प्रांत के सिंधुदुर्ग जनपद के एसपी और आरटीओ को सूचित कर दिया गया है , शीघ्र ही जानकारी सामने आएगी।
रानी की सराय क्षेत्र की निवासी 24 वर्षीय पीड़ित अनुसूचित जाति की युवती की इसी अप्रैल माह में गंभीरपुर थाना क्षेत्र में शादी हुई थी। युवती अपने मायके में ही रहकर स्वयं पढ़ाई के साथ ही सेठवल गांव स्थित एक प्राइवेट स्कूल में एलकेजी के बच्चों को पढ़ाती भी है। स्कूल में पढ़ाने से पूर्व वह एक वाहन के एजेंसी में क्लर्क का कार्य करती थी। उक्त नौकरी छोड़कर कुछ माह पूर्व स्कूल में पढ़ाने का काम शुरू किया था। पीड़िता का कहना है कि वह घटना के दिन शुक्रवार की शाम को लगभग पांच बजे रानी की सराय कस्बा स्थित कोचिंग सेंटर से पढ़कर पैदल घर जा रही थी। रानी की सराय क्षेत्र के रूदरी मोड़ से आगे नहर के पास पहुंची थी। तभी स्कार्पियो सवार चार युवकों ने उसे अगवा कर लिया। जिस स्कार्पियो से उसे अगवा किया गया था, उस पर कमल का फूल का झंडा लगा हुआ था। गाड़ी के दरवाजे की हैंडिल पर नई वाहनों में जिस तरह रिबन बंधा रहता है उसी तरह इस उस वाहन में भी रिबन बंधा हुआ था। युवती ने बताया कि उसने स्कार्पियो का पूरा नंबर तो याद नहीं, पर उसने आगे का नंबर याद कर लिया था। घटना को अंजाम देने वाले चारों युवकों में गाडी चला रहे युवक को छोड़ अन्य तीनों अलग भाषा में बात कर रहे थे। जिसे वह नहीं समझ पा रही थी, यही नहीं घटना के दौरान चालक के पास फोन आया तो उसने हिंदी में ही बात करते हुए कहा कि उन लोगों को आने में एक दिन का समय लगेगा। घटना को अंजाम देने के बाद चारों युवक उसे सोनवारा गांव के सूनसान स्थान पर स्थित गड्ढे के पास गाड़ी से धक्का देकर नीचे उतार दिया। युवती का पर्स भी आरोपितों ने वहीं पर फेंक दिया। अंधेरे में पीड़ित युवती अर्धनग्न हालत में पड़ी रही। इस बीच उस रास्ते से होकर गुजर रहे एक युवक की नजर उस पर पड़ी तो युवक उसे अपने साथ लेकर 300 मीटर दूर स्थित अपने घर पर ले गया। वहां से युवती ने अपने परिजनों को फोन किया तो परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। इस मामले में जानकारी लेने पर एसपी सिटी ने बताया की इस मामले में शनिवार को ही मुकदमा दर्ज कर के जांच शुरू कर दी गई है। वहीँ सोमवार को घटना के 03 दिन बाद महिला अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल कराया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment