.

फूलपुर:: प्रबोधिनी एकादशी पर तुलसी विवाह के साथ ही दीपदान व रंगोली प्रतियोगिता हुई आयोजित


फूलपुर: सोमवार को प्रबोधिनी एकादशी के पर्व पर बाबा परमहंस सेवा समिति द्वारा नागा बाबा सरोवर घाट पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रतिभाशाली प्रतिभागी छात्राओं को सम्मानित किया एवं देर शाम दीपमहोत्सव के साथ रात्री जागरण का भी आयोजन भी किया गया। दीप महोत्सव के दौरान घाट पर भारी भीड़ लगी रही लोगों ने दीपक जलाने के साथ साथ जम कर पटाखे भी फोड़े लोगों के उत्त्साह के बीच जागरण में आएं कलाकारों के भक्ति गीत पर श्रोताओं ने खूब आनन्द लिया और जम कर नाचते गाते ताली बजाई। रंगोली का अवलोकन के साथ लोगों दीपदान भी किया व पटाखे भी फोड़े । माता तुलसी व विष्णु अंश  भगवान शालिग्राम के विवाह उत्सव में जग मग झालर, लाइट व दीपक के बीच सुमधुर गीत संगीत की धुन व बिग स्क्रिन पर रंगोली का चित्रण के आनंद में हर कोई सराबोर नज़र आया महिला, पुरुष, बच्चे सभी चहकते रहे। इस मौके पर अजय गुप्ता, चंदन गुप्ता, अंकित जायसवाल, सुरेश गुप्ता, कृष्णकुमार पाण्डेय, मनीष प्रजापति, नीरज, मनोज गुप्ता विनोद, आर्यन बरनवाल , गुलाब, सहित आदि लोग थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment