मार्टिनगंज:आजमगढ़ : मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत रंगडीह कोटेदार के खिलाफ गांव के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने तहसील दिवस पर प्रदर्शन करते हुए शिकायती पत्र उप जिलाधिकारी को सौंपा, उप जिलाधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया ।ग्रामीणों ने कहा की तहसील क्षेत्र में कोटेदारों के द्वारा की जा रही है अनियमितता रुकने का नाम नहीं ले रही है ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी कोटेदार अपने क्रियाकलाप में सुधार लाने के लिए तैयार नहीं है। ग्राम पंचायत रंगडीह के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण कोटेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उप जिला अधिकारी को तहसील दिवस पर शिकायती पत्र सौंपा । ग्रामीणों का कहना था कि कोटेदार द्वारा यूनिट के सापेक्ष कम खाद्यान्न दिया जा रहा है साथ में अधिक दाम लिया जा रहा है जिसकी बार बार शिकायत के बाद भी कोटेदार के अंदर सुधार नहीं आ रहा है और गरीबों को ठगा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गांववासियों के द्वारा इसके पूर्व भी कोटेदार खिलाफ शिकायत वितरण में अनियमितता को लेकर की गई थी लेकिन राशन माफियाओं के दबाव में कोई कार्यवाही नहीं हुई । ग्रामीणों द्वारा लिखित शिकायती पत्र उपजिलाधिकारी .को सौंपते हुए मौके पर आकर जांच कर कार्रवाई की मांग की। इस पर उप जिलाधिकारी प्रकाशचंद्र ने जांच कराने का आश्वासन दिया और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई करने को कहा। इस अवसर पर पवन कुमार, सुरेश चौहान, सूरज चौहान, कौशल चौहान, रामबरन चौहान, रामू चौहान, श्यामसुंदर चौहान, राम सेठ, सागर, हीरालाल, जवाहर, रामधारी, शशि कपूर,नरसिंह ,रामसरन, शशि लाल, प्रदीप, अखिलेश, अतुल, अंकित, भोला, मोहन, राहुल, सोनू, इंद्रभान, इंद्रजीत सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment