.

.

.

.
.

विश्विद्यालय मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री के बयान से जनपदवासी आहत, बहिष्कार की तैयारी

आज़मगढ़: जनपद में राज्य आवासीय विश्वविद्यालय की मांग को लेकर आंदोलन रत विश्वविद्यालय अभियान ने प्रेस वार्ता कर उपमुख्यमंत्री दिनेश चंद्र शर्मा के निजी विश्वविद्यालय पर विचार सम्बन्धी  बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए आज़मगढ़ में राज्य आवासीय विश्वविद्यालय की स्थापना की अपील की।सिविल लाइंस स्थित प्रकाश नर्सिंग होम में आयोजित विश्वविद्यालय अभियान की प्रेस वार्ता में डॉ0डी0पी0 राय ने कहा कि जनपवासियों के द्वारा पिछले कई वर्षों से विश्वविद्यालय की मांग की जा रही है जिस पर उपमुख्यमंत्री जी के द्वारा कोई सकारात्मक आश्वाशन न देकर निजी विश्वविद्यालय के प्रस्ताव पर विचार करने का बयान देकर जनभावनाओं को ठेस पंहुचाई है। चण्डेश्वर पी0जी0कालेज के छात्र संघ के अध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने निर्धन छात्र छात्राओं के हितों पर ध्यान न देकर पूंजीपतियों का हित देख रही है जिससे जनपद के लाखों युवाओं की भावनाओं की अनदेखी हुई है। इसका प्रत्येक स्तर पर विरोध होगा। कर्मचारी नेता गुलाब राय ने कहा कि विगत 18 माह से प्रदेश सरकार इस मांग की अनदेखी कर रही है जिसके चलते जनपद वासी आगामी लोकसभा चुनाव में कठोर निर्णय लेने के लिये मन बना रहे हैं। अधिवक्ता नेता शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि आज़मगढ़ का प्रबुद्ध समाज मजबूरन विश्वविद्यालय नहीं तो वोट नहीं का निर्णय कर सकता है। समाजसेवी संध्या सिंह ने कहा कि अब हमारे पास मत बहिष्कार के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।
इस अवसर पर विजय नारायण राय, डॉ0अशोक श्रीवास्तव, राकेश गांधी, डॉ0सुजीत भूषण, त्रिभुवन प्रसाद मौर्या, शिवबोधन उपाध्याय, बालमुकुन्द सिंह, बादल सिंह, रवि यादव, रिसभ राय आदि उपस्थित रहे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment