.

.

.

.
.

सफाई कर्मी चला रहा था ट्रैक्टर ट्राली,अनियंत्रित हो घर में घुसी,भारद ने पालिका पर जताया आक्रोश

आजमगढ़: नगर पालिका के सफाई कर्मचारी के द्वारा चलाई जा रही ट्रैक्टर और ट्राली समेत अनियंत्रित हो कर शहर के व्यस्त पांडेय बाज़ार तिराहे पर एक घर की बाउंड्री वाल और दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। अचानक हुए इस हादसे से हड़कंप मच गया , गनीमत यह रही की लोग बाल बाल बचे। गुरुवार की सुबह पांडेय बाज़ार निवासी श्रीमती संगीता देवी अपने घर की जब सफाई कर रही थी तभी उसी समय नगर पालिका के एक सफाई कर्मचारी ने लापरवाही से ट्रैक्टर चलाया जिससे उसकी ट्राली ने बड़ी ही तीव्रता के साथ संगीता देवी के घर की बाउंड्री वाल और दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार सफाई कर्मचारी नशे में था और वह ट्रक्टर और ट्राली का ड्राईवर भी नहीं था , गाड़ी का ड्राईवर उस समय पास की दुकान पर चाय पी रहा था। इधर भारत रक्षा दल ने दावा किया की उक्त वाहन का रजिस्टेशन भी आरटीओ में दर्ज नहीं है जो की नगरपालिका में फैले भ्रष्टाचार की कहानी कह रहा है। लोगों ने आरोप लगाया की आजमगढ़ नगरपालिका ने अपने यहाँ बिना ड्राविंग लाइसेंस के ड्राईवर एवं बिना रजिस्ट्रेशन के कूड़ा ढोनेवाले वाली गाडियों को रखा गया है। आये दिन नगरपालिका की सफाई गाडियाँ से स्कुल के बच्चो और मोटरसाइकिल चालको को धक्का मार दिया करते है। सम्बंधित अधिकारियो के इसके बारे में सूचित करने पर भी कोई करावाही नहीं करते है। भारत रक्षा दल ने कहा की आजमगढ़ नगरपालिका भ्रस्टाचार की गंगोत्री बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही भारत रक्षा दल के मण्डल अध्यक्ष मोहमद अफजल , नगर अध्यक्ष मनीष कृष्ण साहिल , भारत रक्षा दल सदस्य दुगेश श्रीवास्तव, ओम प्रकाश गुप्ता गणेश सोनकर, सुनील वर्मा ,जावेद अंसारी और समस्त मुहल्ले वासी घटना स्थल पर पहुचे और घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment