.

.

.

.
.

दीपावली पर पटाखों के प्रयोग में सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का हो कड़ाई से अनुपालन: मण्डलायुक्त

आज़मगढ़ 1 नवम्बर -- मण्डलायुक्त जगत राज ने दीपावली के अवसर पर पटाखों आदि के प्रयोग से होने वाले वायु एवं ध्वनि प्रदूषण के नियन्त्रण हेतु सर्वोच्च न्यायालय द्वारा समय-समय पर निर्गत आदेशों का कड़ाई से अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इस सम्बन्ध उन्होंने मण्डल की तीनों जनपदों के जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों से कहा है कि मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पटाखों आदि के प्रयोग हेतु जारी आदेशों के अनुपालन में शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार पटाखा फटने के स्थान से 4 मीटर की दूरी पर 125 डीबी (एआई) अथवा 145 डीबी (सी) पीके से अधिक ध्वनि तीव्रता उत्पन्न करने वाले पटाखों का उत्पादन एवं विक्रय निषिद्ध किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जहाॅं (एन) एक साथ संयुक्त पटाखों की संख्या है वहाॅं श्रेणी युक्त एकल पटाखों (संयुक्त पटाखों) के मामलों में यह सीमा 5 लाॅग 10 (एन) डेसीबल तक कम की जाये। मण्डलायुक्त जगत राज ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सायं 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक की अवधि में ही पटाखों/आतिशबाजी के प्रयोग की अनुमति होगी। किसी भी दशा में रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक की अवधि में किसी को भी आतिशबाजी/पटाखों का प्रयोग नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शान्त क्षेत्र जैसे-अस्पताल, शैक्षिक क्षेत्र, न्यायालय, धार्मिक स्थल एवं सक्षम अधिकारी द्वारा घोषित अन्य क्षेत्र, से 100 मीटर की परिधि के अन्दर किसी भी समय पटाखे/आतिशबाजी का प्रयोग नहीं होना चाहिए।
मण्डलायुक्त जगत राज ने कहा कि पटाखों एवं आतिशबाजी के धूयें और तेज आवाज से होने वाले वायु प्रदूषण एवं ध्वनि प्रदूषण न केवल मनुष्य बल्कि पशु पक्षी की बुरी तक प्रभावित होते हैं। यह स्वास्थ्य से जुड़ा अत्यन्त नाजुक मामला है, इसलिए वातावरण को दूषित होने से बचाने में बच्चों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण सिद्ध होगी। इस सम्बन्ध में उन्होंने बच्चों को ‘‘पटाखा नहीं चाहिए’’ का नारा बुलन्द करने के लिए प्रोत्साहित करने का भी निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस अथारिटीज़ को साउण्ड मीटर्स उपलब्ध कराने तथा पटाखों की बिक्री का लाइसेंसे देते समय उनकी गुणवत्ता की जाॅंच किये जाने का भी निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने वायु एवं ध्वनि प्रदूषण के खतरों से आम जन को अवगत कराने में प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया से भी सहयोग की अपेक्षा की है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment